NEWS : उदयपुर रेंज IG लांबा पहुंचे चित्तौड़गढ़, बोले तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस अलर्ट,रेंज स्तर पर बनेगी योजना,पढ़े खबर,
उदयपुर रेंज IG लांबा पहुंचे चित्तौड़गढ़, बोले तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस अलर्ट,
उदयपुर रेंज आईजी अजय पाल लांबा चित्तौड़गढ़ दौरे पर रहे, उन्होंने कहा कि चित्तौड़गढ़ में अफीम तस्करी काफी होती है, ऐसे में तस्करों को पकड़ने के लिए रेंज स्तरीय कार्य योजना बनाई है, इसके अलावा होने वाले फेस्टिवल पर जिले में सही माहौल और शांति हो उसके लिए पुलिसिंग को और मजबूत किया जा रहा है,
यहां उन्होंने रिजर्व पुलिस लाइन में एसपी, सभी डीवाईएसपी और सभी थानों के थाना अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग ली, इस दौरान उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को बेहतर पुलिसिंग करने के निर्देश दिए, ताकि होने वाले अपराधों में कमी ला सकें, उसके लिए और ज्यादा प्रयास करने होंगे,
आईजी लांबा ने कहा चित्तौड़गढ़ जिला खास तौर से एनडीपीएस के मामले में जाना जाता है, यहां डोडा पोस्त और अफीम की काफी तस्करी की जाती है, यहां खेती भी होती है, और लीक होने के बाद तस्करी भी बढ़ती जा रही है, इसके लिए हमने रेंज स्तरीय कार्य योजना बनाई है, और साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देशित भी किया है, कि इस पर प्रभावी काम किया जाए,
आईजी ने कहा कि जिले के सांप्रदायिक मामलों में माकूल व्यवस्था हो, उसके लिए भी निर्देश दिए गए हैं, मीटिंग के दौरान सभी थाना अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में होने वाली परेशानी बताई, आईजी ने कहा कि परेशानियों के समाधान की पूरी कोशिश की जाएगी,
आईजी ने कहा कि उम्मीद है, कि चित्तौड़ के सभी पुलिस अधिकारी मिलकर जिले को बेहतर पुलिसिंग दे पाएंगे, लगातार संगठित अपराधों में शामिल लोगों के खिलाफ आरोपियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है, हर जिले में संयुक्त कार्रवाई में धरपकड़ की जा रही है, हाल में उदयपुर जिले में एक बड़ी कार्यवाही की गई थी, जिसमें कई आरोपियों के ठिकानों में दबिश दी गई थी, उनमें 166 से भी अधिक अपराधी पकड़े गए थे, इसी तरह की कार्रवाई लगातार हर जिले में करवाई जाएगी,