NEWS: जिला कलेक्टर के निर्देश, और रतनगढ़ में रैन बसेरा तैयार, प्रमुख चौराहों पर रोजाना हो रही अलाव की व्यवस्था, नगर परिषद की ये पहल भी, पढ़े खबर
जिला कलेक्टर के निर्देश, और रतनगढ़ में रैन बसेरा तैयार, प्रमुख चौराहों पर रोजाना हो रही अलाव की व्यवस्था, नगर परिषद की ये पहल भी, पढ़े खबर
रिपोर्ट- शिवनंदन छिपा
रतनगढ़। जिला कलेक्टर के आदेशानुसार शीत लहर को दृष्टीगत रखते हुए नगर परिषद रतनगढ क्षैत्र मे खुले आसमान के नीचे सोने वाले बेघर परिवारों को राहत प्रदान करने के लिये नगर परिषद अध्यक्ष सुगनाबाई कचरूलाल गुर्जर, किरणबाला-शिवनन्दन छीपा उपाध्यक्ष एवं गिरीश शर्मा मुख्य नगर पालिका अधिकारी के निर्देशानुसार वार्ड क्र- 14 श्यामाप्रसाद मुखर्जी सामुदायिक भवन मे अस्थाई रैन बसेरा (आश्रय स्थल) की व्यवस्था की गई। उक्त रैन बसेरा मे नहाने हेतु गर्म पानी, रजाई, कंबल एवं पर्याप्त व्यवस्थाए की गई।

साथ ही नगर परिषद में विगत सात दिनों से विभिन्न स्थानों नीमच-सिंगोली रोड़, बस स्टेण्ड, वार्ड- 13 डाक बंगला चौराहा, पूराना बस स्टेण्ड सब्जीमंडी, सदर बाजार, वार्ड- 5 ईनाणी गली, वार्ड- 8 अग्रवाल धर्मशाला, कबूतर खाना जाट रोड, वार्ड- 1 कालेज रोड़, वार्ड- 2 जाट रोड घाटी, वार्ड- 3 तेली चौक, वार्ड- 4 सुतार मंदिर के पास, वार्ड- 6 गोवर्धननाथ मंदिर चौराहा, वार्ड- 9 झण्डा चौक, वार्ड- 10 राधाकृष्ण मंदिर, वार्ड- 11 खुरा रोड़, वार्ड- 12 जाट रोड एवं अस्थाई रैन बसेरा आदि स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई।

शीत लहर के दौरान निरंतर व्यवस्थाए की गई तथा प्रतिदीन खुले आसमान के नीचे रहने वाले बेघर परिवारों को शित ऋतु मे राहत प्रदान करने के लिये प्रतिदिन आश्रय स्थल तक पहुचाने के लिये नगर परिषद के कर्मचारी कैलाश बंजारा मो. नंबर 94259-49597 एवं राजेश पटवा मो. 94245-30066 को प्रभारी बनाया। तथा कर्मचारियों को प्रतिदीन रात्री मे फेरे लगाकर बैघर परिवारों को आश्रय स्थलतक सुविधाजनक तरिके से पहुचाने के लिये निर्देशित किया।

इस असवर पर नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं समस्त पार्षदगण- सईदा बी-असलम खॉन, लक्ष्मीनारायण सोलंकी, पुजा श्यामपुष्प पाराशर, हसमुख सोनी, राजेन्द्र मुन्दड़ा, गायत्री-दीपक व्यास, पिंकी-बलवन्त वर्मा, रतनबाई-गोपाल राठौर, रेखा-गोतम बैरागी, मनोहरलाल सोनी, कालुराम भील, हंसा-हरिश कुमार माली, पारस कुंवर-रघुनाथ सिंह ने नगर के सभी नागरिकों से अनुरोध किया गया कि, यदि कोई बेघर परिवार किसी भी क्षैत्र मे दिखाई दे तो तत्काल संबंधित प्रभारी या परिषद के पदाधिकारियों को सूचना देने का अनुरोध किया गया ताकि, बेघर परिवारों को शित लहर से बचाया जा सके।
