BIG NEWS : नीमच में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन, तीसरे दिन रहा उज्जैन संभाग का दबदबा, दो स्वर्ण और एक रजत सहित इतने कास्य पदक किए हासिल, काजल सालवी ने लहराया परचम, पढ़े खबर
नीमच में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन
नीमच। 69वीं शालेय खेलकूद प्रतियोगिता के तहत राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का अयोजन 7 से 11 नवंबर 2025 तक श्रीनाथ मैरिज गार्डन नीमच सिटी नीमच में किया जा रहा है। जिला क्रीड़ा अधिकारी सावित्री मालवीय एवं प्रतियोगिता फिल्ड ऑफिसर भरत सिंह कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन 09 नवंबर 2025 को कई रोचक एवं कशमकश भरे मुकाबले हुए, जिसमे सभी खिलाड़ियो ने शानदार फाईट का प्रदर्शन किया।

रविवार को हुई प्रतियोगिता के परिणाम-
19 वर्ष आयु वर्ग में बालिकाओं के परिणाम- 36 कि.ग्रा. में प्रथम काजल सालवी उज्जैन संभाग, द्वितीय अतिथि गुप्ता जबलपुर, तृतीय नेहा ग्वालियर एवं तनु शिलकर जनजाति विकास, 48 कि.ग्रा. में प्रथम अशिंका शर्मा भोपाल, द्वितीय वशिंका नागडोल उज्जैन, तृतीय असमिता नर्मदापुरम एवं सिमरन जाटव ग्वालियर, 70 कि.ग्रा. में प्रथम जयश्री इन्दौर, द्वितीय कायशा भोपाल, तृतीय रेबेका उज्जैन एवं खुशबु नर्मदापुरम तथा 70 कि.ग्रा. से अधिक में प्रथम शैलि गुप्ता इन्दौर, द्वितीय जुलसी भोपाल, तृतीय मिनाक्षी जनजाति विकास एवं स्तुति ग्वालियर रहे हैं।

19 वर्ष आयु वर्ग बालक- 60 कि.ग्रा. में प्रथम मयंक ग्वालियर, द्वितीय नितिन भोपाल, तृतीय शौरय जबलपुर एवं आकाश उज्जैन, 66 कि.ग्रा. में प्रथम मानस नर्मदापुरम, द्वितीय हर्ष जबलपुर, तृतीय आजाद उज्जैन एवं दिपेन्द्र ग्वालियर, 73 कि.ग्रा. में प्रथम गौरव उज्जैन, द्वितीय सोहन भोपाल, तृतीय मोहम्मद अयर इन्दौर एवं हरिओम ग्वालियर, 81 कि.ग्रा. में प्रथम हरजीस सिंह भोपाल, द्वितीय अल्तमस इन्दौर तृतीय उमाकांत जबलपुर एवं आयुष उज्जैन रहे हैं।

प्रतियोगिता मे सभी विजेता खिलाड़ियों को जिला शिक्षा अधिकारी नीमच सुजानमल मांगरिया, सहायक संचालक शिक्षा, मनोज जैन, जिला क्रीड़ा अधिकारी सावित्री मालवीय एवं प्रतियोगिता फिल्ड ऑफिसर भरत सिंह कुमावत एवं प्राचार्य ज्ञानवर्धन श्रीवास्तव, मनोज किमती, विकाश सालवी एवं शिक्षको ने मैडल पहनाकर सम्मानित किया।
