BIG NEWS :आ रही साध्वी दीदी माँ ऋतंभरा,भव्य कथा का आयोजन,आकर्षक होने जा रही कलश यात्रा,राम मय होगा नीमच,वात्सल्य सेवा समिति की तैयारियां जोरो पर,इन महिला मंडलो ने उठाया बीड़ा,पढ़े ये खबर

BIG NEWS :आ रही साध्वी दीदी माँ ऋतंभरा,भव्य कथा का आयोजन,आकर्षक होने जा रही कलश यात्रा,राम मय होगा नीमच,वात्सल्य सेवा समिति की तैयारियां जोरो पर,इन महिला मंडलो ने उठाया बीड़ा,पढ़े ये खबर

नीमच। साध्वी दीदी माँ ऋतंभराजी के मुखाविंद से 1 से 7 अक्टूबर 2023 तक नीमच के दशहरा मैदान में श्रीराम कथा होने जा रही है । श्रीराम कथा के आयोजन के सुचारू संचालन के लिए 15 अगस्त को श्रीराम कथा के कार्यालय का शुभारंभ टैगोर मार्ग स्थित कमल इलेक्ट्रिकल्स पर करते हुए उसी दिन ने पूरी टीम जी जान से कथा को भव्य रूप दिए जाने को लेकर तैयारियों में जुट गई है,जिसे लेकर वात्सल्य सेवा समिति के पदाधिकारी सहित सदसयगण बैठकों के साथ ही प्रचार प्रसार के काम जुटे हुए है,

दीदी माँ की कथा को भव्य और आकर्षक रूप देने को लेकर समिति ने कलश यात्रा का भी आयोजन रखा है जिसमे सर्व समाज की महिलाओ की भागीदारी सुनिश्चित करने वात्सल्य सेवा समिति के अध्यक्ष संतोष चौपड़ा,महामंत्री अनिल गोयल के साथ तहसील अध्यक्ष सत्यनारायण गोयल ओर समिति की सक्रीय महिला टीम अलग अलग समाज की महिला मंडल के साथ बैठक करते हुए कलश यात्रा में महिलाओ की ज्यादा से ज्यादा हिस्सेदारी कैसे हो इसे लेकर विचार विमर्श कर रहे है, सबसे बड़ी बात ये है की महिलाओ में भी कथा के प्रति काफी उत्साह देखने को मिल रहा है ओर विभिन्न संस्थाओ की महिलाये आगे आकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवा ही रही है,

आपको जानकारी के लिए बता दे की 1 से 7 अक्टूबर तक परम पूज्य साध्वी दीदी माँ ऋतंभराजी के द्वारा राम कथा दशहरा मैदान में आयोजित की जा रही है ओर इसी दिन रविवार को सुबह कलश यात्रा निकली जाएगी ओर इसके समापन के तुरंत बाद 12: 15 बजे से 1 घंटे की राम कथा एवं मातृशक्ति प्रवचन दीदी माँ के रहेंगे, इसके उपरांत भोजन प्रसादी का भी आयोजन रखा गया है, कलश सभी को स्वर्णकार धर्मशाला में दे दिए जायेंगे ओर जो भी महिलाएं ये कलश उठाएगी वो यात्रा के समापन पाश्चात्य अपने अपने घर उसे ले जाकर अपने मंदिर में रख सकेंगे,

ये महिला मंडल कलश यात्रा में अग्रणीय .................। 
सकल ब्राह्मण समाज महिला मंडल ...........

.................................................

माहेश्वरी समाज महिला मंडल............

...........................................

नागदा मेनारिया महिला मंडल...........

.

.............................................

बगीचा न 13 भजन मंडली महिला टीम...........

........................................

परशुराम महिला मंडल...........

...................................


जयसवाल समाज महिला मंडल...............

..................................


अग्रवाल समाज की अग्र प्रेरणा क्लब ................

..................................


कायस्थ समाज महिला मंडल............

................................


पाटीदार समाज महिला मंडल.............

...............................................................


यह नीमच जिले के लिए गौरव की बात है कि एक बार फिर नीमच जिले के वासियों को श्रीराम कथा के रूप में  वात्सल्य की मूर्ति साध्वी दीदी माँ ऋतंभराजी की मधुरवाणी सुनने का मौका मिलेने जा रहा है। नीमचवासियो को ये सौभाग्य गोयल और चौपड़ा परिवार की वजह से मिल रहा है,जो वात्सल्य सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में सनातन धर्म प्रचार के लिए श्रीराम कथा के 7 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन करा रहे  हैं। 

वात्सल्य सेवा समिति के अध्यक्ष संतोष चौपड़ा ने बताया कि पूर्व में स्वास्थ्य कारणों के कारण दीदी माँ की श्रीराम कथा स्थागित हो गई थी। जैसे ही दीदी माँ की ओर स्वीकृति प्रदान की गई। श्रीराम कथा आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई। वात्सल्य समिति के साथ ही अग्रवाल ग्रुप,व्यापारी संघ सहित विभिन्न संस्थाओ के सहयोग से ये भव्य राम कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमे सभी धर्मप्रेमी जनता आमंत्रित है,