NEWS: रतनगढ़ में मनाई संत रविदास जयंती, मंत्री सखलेचा ने कहां- शिरोमणि के बताए मार्ग पर चलने का लें संकल्प, पढ़े खबर
रतनगढ़ में मनाई संत रविदास जयंती, मंत्री सखलेचा ने कहां- शिरोमणि के बताए मार्ग पर चलने का लें संकल्प, पढ़े खबर
नीमच। प्रदेश के साथ ही जिले में भी रविवार को संत रविदास जयंती मनाई गई, और विभिन्न ग्राम पंचायतों में जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। नगर परिषद रतनगढ़ के डाक बंगला परिसर में संत रविदास जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने संत शिरोमणि रविदास के चित्र पर माल्यार्पण कर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मंत्री सखलेचा ने अपने उद्बोधन में कहा कि, संत रविदास का संपूर्ण जीवन समाज की भलाई के लिए समर्पित रहा है। हम सभी को संत रविदास के सिद्धांतों और उनके द्वारा दी गई सीख को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लें और सभी एक साथ मिलजुल कर रहे। कार्यक्रम को उपस्थित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया।
इस मौके पर जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कचरू लाल गुर्जर, जसवंत बंजारा, मंडल महामंत्री पिंकेश मंडोरा, नंदलाल भांबी, नपा उपाध्यक्ष प्रतिनिधि शिवनंदन छिपा, अजा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अशोक मेघवंशी बधावा, सरपंच धनराज मेघवाल एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण गणमान्य नागरिक एवं संत रविदास के अनुयायी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे