BIG NEWS: सामाजिक झगड़ा, और रूपए लेनदेन की बात, जब किया इस व्यक्ति का अपहरण, तो रतनगढ़ थाने पहुंची शिकायत, फिर चंद दिनों में पुलिस की बड़ी कार्यवाही, पांच आरोपी गिरफ्तार, कार भी जप्त, पढ़े ये खबर

सामाजिक झगड़ा, और रूपए लेनदेन की बात

BIG NEWS: सामाजिक झगड़ा, और रूपए लेनदेन की बात, जब किया इस व्यक्ति का अपहरण, तो रतनगढ़ थाने पहुंची शिकायत, फिर चंद दिनों में पुलिस की बड़ी कार्यवाही, पांच आरोपी गिरफ्तार, कार भी जप्त, पढ़े ये खबर

नीमच। एसपी अमित तोलानी के कुशल निर्देशन में जिले में अपराधों की पतारसी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एएसपी सुदरसिंह कनेश तथा जावद एसडीओपी रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन में रतनगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार यादव द्वारा थाने के अपराध क्रमांक- 146/2023 धारा- 365, 34 भादवि में बड़ी कार्यवाही की गई है। 

पुलिस टीम ने आरोपियों द्वारा सामाजिक झगड़े के रुपये-पैसे की लेन-देन को लेकर बीती दिनांक- 29 जुलाई को ग्राम मुकेरा से पीड़ित को जबरदस्ती अपहरण कर अल्टो कार में ले गये थे। उक्त प्रकरण में पीड़ित को दस्तयाब किया, और उपरोक्त आरोपीगणों को दिनांक- 2 अगस्त को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपीयों की निशादेही से अपराध में प्रयुक्त अल्टो कार जप्त की। इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी रतनगढ़ निरीक्षक शिवकुमार यादव एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।

यह आरोपी गिरफ्तार- 

उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस ने आरोपीगण गिरधारीलाल पिता बगदीराम गुर्जर (42), नारायण पिता ऊंकारलाल गुर्जर (28), बद्रीलाल पिता पन्नालाल गुर्जर (33), सुभाष पिता देवीलाल जाति गुर्जर (32) और महेन्द्र पिता देवीलाल गुर्जर (27) निवासी ग्राम अनघोरा पुलिस चौकी जाट थाना रतनगढ़ को गिरफ्तार किया है।