NEWS : मंदसौर पुलिस की कॉम्बिंग गश्त, स्थायी फरार वारंटियों इनामी बदमाशों की धरपकड़ शुरू, 400 अधिकारी.पुलिसकर्मी उतरे मैदान में, पढ़े खबर,

मंदसौर पुलिस की कॉम्बिंग गश्त, स्थायी फरार वारंटियों इनामी बदमाशों की धरपकड़ शुरू,

NEWS : मंदसौर पुलिस की कॉम्बिंग गश्त, स्थायी फरार वारंटियों इनामी बदमाशों की धरपकड़ शुरू, 400 अधिकारी.पुलिसकर्मी उतरे मैदान में, पढ़े खबर,

मंदसौर पुलिस विभाग के जिले के 400 से अधिक पुलिस अधिकारियों, पुलिस कर्मियों ने कॉम्बिंग गश्त करते हुए 56 स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार किया है, और 92 गिरफ्तारी वारंट तामिल करवाते हुए कुल 163 वारंटी तामिल कराए,

इसके साथ ही 500 निगरानी शुदा बदमाशों और जिलाबदर हुए बदमाशों की तलाशी की गई, कॉम्बिंग गश्त के दौरान मंदसौर पुलिस के अलग-अलग थानों के 4 उद्घोषित बदमाशों को गिरफ्तार किया गया, इनमें कोतवाली और गरोठ थाने से 1-1 और मल्हारगढ थाने से 2 बदमाश गिरफ्तार किए हैं, इनामी बदमाशों में कोतवाली पुलिस ने 10 हजार के इनामी बदमाश कादर पिता फारुख मेवाती (20) निवासी रिसालदार गली चांदनी चौक मदारपुरा को गिरफ्तार किया, वही भावगढ पुलिस ने 5 हजार के इनामी बदमाश अर्जुन पिता देवीलाल बावरी निवासी चंदनखेड़ा और मल्हारगढ पुलिस ने 2 हजार के इनामी बदमाश कारूलाल पिता मांगीलाल बावरी निवासी चंदनखेड़ा को गिरफ्तार किया,

वहीं, कॉम्बिंग गश्त के दौरान गरोठ पुलिस ने तस्करी के मामले में फरार चल रहे 2 हजार के इनामी बदमाश सुनिल पिता रामचंद्र पाटीदार निवासी नाटाराम को गिरफ्तार किया, इसके साथ ही दलौदा पुलिस ने 2 चोरी गए वाहनों को बरामद करते हुए, एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, वही 2 गुमशुदा व्यक्तियों को बरामद किया है, कॉम्बिंग गश्त के दौरान मंदसौर पुलिस के द्वारा वाहनों की चेकिंग के दौरान 20 वाहनों पर चलानी कारवाई करते, हुए 6 हजार का समन शुल्क वसूला, वही आर्म्स एक्ट के 7 और जुआं सट्टा के 2 प्रकरण बनाए, अवैध शराब मामले में 40 प्रकरणों में 41 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते 3947 लीटर अवैध शराब भी जब्त की गई,