NEWS : ईद मिलाद उन नबी, मनासा में बोहरा समाज ने निकाला चल समारोह, नगरवासियों ने जगह-जगह किया स्वागत, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर
ईद मिलाद उन नबी
मनासा। दाऊदी बोहरा समाज द्वारा प्रतीवर्ष अनुसार इस वर्ष भी हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन ईद मिलाद उन नबी का त्योहार नगर में बड़े धूमधाम से मनाया गया। समाज द्वारा एक दूसरे के गले मिलकर ईद मिलाद उन नबी की मुबारक बाद दी।

इस अवसर पर एक जलसा जनाब आमिलसाहब व अंजुमन नजमी जमात कमेटी के मार्ग दर्शन में बोहरा स्काउट के साथ चल समारोह बोहरा गली से प्रारंभ हुआ जो इमली बाग, गांधी चौक, सब्जी मंडी, जुनासाथ मोहल्ला होते हुए पुनः बोहरा गली पर चल समारोह का समापन हुआ। नगर में जगह जगह बोहरा समाज द्वारा जलसे का स्वागत किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के लोग जलसे में शामिल हुए।
