REPUBLIC DAY : बॉर्डर सील, जमीन से आसमान तक पैनी नजर, जगह-जगह कमांडो तैनात, जैकेट-जूतों की भी जांच, तो ये चीजे प्रतिबंधित, गणतंत्र दिवस पर राजधानी दिल्‍ली में कड़ी सुरक्षा, क्या इस कांड से लिया सबक...! पढ़े खबर

बॉर्डर सील, जमीन से आसमान तक पैनी नजर

REPUBLIC DAY : बॉर्डर सील, जमीन से आसमान तक पैनी नजर, जगह-जगह कमांडो तैनात, जैकेट-जूतों की भी जांच, तो ये चीजे प्रतिबंधित, गणतंत्र दिवस पर राजधानी दिल्‍ली में कड़ी सुरक्षा, क्या इस कांड से लिया सबक...! पढ़े खबर

डेस्क। पिछले साल शीतकालीन सत्र के दौरान संसद की सुुरक्षा में हुई चूूक की घटना से सबक लेते हुए इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था की गई है। 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर होने वाले कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किएं है। बीते साल की तुलना में इस बार सुरक्षा के चक्र को भी बढ़ाया गया है। 

दिल्ली पुलिस ने कर्तव्य पथ पर होने वाले परेड को देखने आए लोगों के जूतों और जैकेट की भी जांच करेगी। यहां पहुंचने के लिए कुल तीन लेयर की सुरक्षा से गुजरना होगा। इस बार तलाशी से लेकर सुरक्षा पर विशेष नजर रखी जा रही है। अगर कहीं पर कोई चिड़िया भी दिखती है या आदमी दिखता है या कोई बैग मिलता है या संदिग्ध गाड़ी घूमती है, तो पुलिस की उन सब पर नजर रहेगी।

जैकेट-जूतों की जांच- 

दिल्ली पुलिस इस बार परेड देखने आए लोगों के जूतों की भी जांच करेगी। सीसीटीवी कंट्रोल रूम में तैनात पुलिस कर्मियों को भी हिदायत दी गई है कि, वो लोगों पर पूरी तरह नजर बनाए रखें। परेड सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आने वालों की जैकेट और जूतों पर विशेष ध्‍यान रहेगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि, सोल वाले जूते पहनकर ना आएं। अगर जूता पहनकर आते है, तो चेकिंग के लिए खास व्यवस्था की गई है।

जगह-जगह कमांडो दस्ते तैनात- 

गणतंत्र दिवस के लिए राजधानी में जगह-जगह कमांडो दस्ते तैनात है। दर्जन भर से ज्यादा स्थानों पर दिल्ली पुलिस के कमांडो दस्ते से लैस विशेष पराक्रम वाहनों के जरिए सुरक्षा की कमान संभाल रखी है। एयरपोर्ट, रेलवे-मेट्रो स्टेशनों और बस अड्डों पर भी संदिग्धों की निगरानी की जा रही है। समारोह स्थल से 5 किमी के दायरे को हाई रिजॉल्यूशन कैमरे लगाए गए है। संदिग्धों के प्रत्येक मूवमेंट पर नजर रखी जाएगी।

इस बार 6 लेयर की सुरक्षा- 

नई दिल्ली के डीसीपी देवेश कुमार मेहला ने कहा कि, 26 जनवरी के अवसर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। बीते सालों के मुकाबला इस बार सुरक्षा बढ़ाई गई है। इस बार 6 लेयर की सुरक्षा है, जिसमें से तीन लेयर फिजिकल हैं। बाकी अन्‍य ह्यूमन फोर्सज की प्रजेंस के साथ है। इसमें पूरी टेक्नोलॉजी तैनात रहेगी।

इन चीजों पर रहेगा प्रतिबंध- 

जमीन से लेकर आसमान तक और नदी में भी सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए दिल्ली पुलिस, एनएसजी, एसपीजी, एनआईए आदि लगातार इलाके में निगरानी रख रही है। एरियल अटैक के खतरे को देखते हुए दिल्ली के आसमान में ड्रोन, ग्लाईडर, बैटरी से चलने वाले एयरक्राफ्ट व पैरा जंपिंग उड़ान, हॉट एयर बलून जैसी हवा में उड़ने वाली सभी चीजों पर प्रतिबंध लगा दिया गए है।