BIG NEWS : बिजली के पोल पर चढ़ा युवक, अचानक आई रिटर्न सप्लाई, फिर 20 फीट ऊंचाई से जमीन पर गिरा राकेश, जिला अस्पताल से गंभीर हालत में किया रैफर, क्या है पूरी घटना...! पढ़े इस खबर में

बिजली के पोल पर चढ़ा युवक

BIG NEWS : बिजली के पोल पर चढ़ा युवक, अचानक आई रिटर्न सप्लाई, फिर 20 फीट ऊंचाई से जमीन पर गिरा राकेश, जिला अस्पताल से गंभीर हालत में किया रैफर, क्या है पूरी घटना...! पढ़े इस खबर में

नीमच। जिले के जीरन थाना क्षेत्र के ग्राम चीताखेड़ा में बुधवार की सुबह एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया। यहां विद्युत विभाग में कार्यरत एक हेल्पर कर्मचारी बिजली के खम्भे से जमीन पर गिर गया, और बुरी तरह घायल हो गया। जिसे नीमच जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद उदयपुर रैफर कर दिया। 

मिली जानकारी के अनुसार, रामनगर विद्युत ग्रीड से ग्राम चैनपुरा तक 11 हजार कैव्ही की लाइन में फाल्ड हुआ था। जिसे सुधारने के लिए विद्युत विभाग चीताखेड़ा में कार्यरत हेल्पर कर्मचारी राकेश गौड़ बुधवार सुबह करीब 9 बजे मौके पर पहुंचा। इस दौरान वह जैसे ही वह गमेरपुरा रोड़ पर मौजूद खंभे पर सुधार कार्य के लिए चढ़ा, तो अचानक रिटर्न सप्लाई आ गई, जिससे वह 20 फीट उंचे पोल से जमीन पर आ गिरा। 

घटना में राकेश गौड़ के सिर सहित शहर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटे आई, और हाथ भी फ्रैक्चर हो गया। फिर घायल राकेश को इलाज के लिए तत्काल जिला अस्पताल लाया गया। जहां से उसकी हालत को गंभीर देखते हुए डाॅक्टरों ने उसे उदयपुर रैफर कर दिया।