BIG NEWS : कानून व्यवस्था बनाएं रखने में जुटी नीमच पुलिस, त्योहारों पर हाई अलर्ट, जगह-जगह लगाएं चैकिंग पॉइंट, इन वाहन चालकों ने की चूक, तो जेब हो गई ढीली, जिलेभर में खाकी ने किये पुख्ता इंतजाम, पढ़े खबर

कानून व्यवस्था बनाएं रखने में जुटी नीमच पुलिस

BIG NEWS : कानून व्यवस्था बनाएं रखने में जुटी नीमच पुलिस, त्योहारों पर हाई अलर्ट, जगह-जगह लगाएं चैकिंग पॉइंट, इन वाहन चालकों ने की चूक, तो जेब हो गई ढीली, जिलेभर में खाकी ने किये पुख्ता इंतजाम, पढ़े खबर

नीमच। पुलिस महानिदेशक महोदय मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा होली त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को होली के पूर्व से ही जिलें में विषेष अभियान चलाकर सभी थाना क्षेत्रों में थाना प्रभारियों की मौजूदगी में वाहन चैकिंग करने, संवेदनशील स्थानों पर फिक्स पाईंट लगाने, होली के दौरान निकलने वाली गैर के रास्तों में पड़ने वाले धार्मिक स्थानों पर अत्यधिक सुरक्षा व्यवस्था लगाने, वाहन चैकिंग के दौरान हूटर लगे वाहनों, ब्लैक फिल्म, शराब पीकर वाहन चलाने, निर्धारित नम्बर प्लेट एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको के विरूद्व कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये है। 

दिनांक- 10 मार्च को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उज्जैन जोन उमेश जोगा द्वारा जिला नीमच में पुलिस अधिकारियों की बैठक ली जाकर पुलिस महानिदेशक द्वारा दिये गये निर्देशों का पूर्णतः पालन सुनिश्चित करने, डीजे के संबंध में माननीय सुप्रिम कोर्ट द्वारा जारी गाईडलाईन का पालन करने, वाहन चैकिंग के दौरान हूटर लगे वाहनों, ब्लैक फिल्म, शराब पीकर वाहन चलाने, निर्धारित नम्बर प्लेट एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको के विरूद्व कार्यवाही करने, होली के दौरान निकलने वाले जूलुसों के मार्गो में पड़ने वाले धार्मिक स्थानों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था लगाने, संवेदनशील स्थानों पर फिक्स पाईंट लगाने संबंधी निर्देश दिये गये है।

पुलिस महानिदेषक मध्यप्रदेश भोपाल एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उज्जैन जोन द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में होली त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए जिला नीमच के सभी थाना क्षत्रों में वाहन चैकिंग हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। दिनांक- 11 मार्च 2025 को सायः 05 से रात्रि 11 बजे तक जिलें के सभी थाना क्षेत्रों के कुल 20 स्थानों पर वाहन चैकिंग अभियान चलाया। उक्त अभियान के दौरान कुल 964 दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की चैकिंग कर 152 वाहन चालकों के विरूद्व कार्यवाही की। 

वाहन चालकों के विरूद्व कार्यवाही के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले 03, हूटर लगे वाहन 13, ब्लैक फिल्म लगे वाहन 19, निर्धारित नम्बर प्लेट न लगे वाहन 22 एवं अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन 95 इस प्रकार कुल 152 वाहन चालकों के विरूद्व कार्यवाही की जाकर 67 हजार 500 रूपयें शमन शुल्क वसुल किया। नीमच पुलिस द्वारा होली को दृष्टिगत रखते हुए वाहन चैकिंग संबंधी विशेष अभियान निरंतर जारी रहेंगा। 

नीमच पुलिस की आमजनता से अपील- 

जिला पुलिस नीमच द्वारा आमजनता विशेष रूप से युवा वर्ग से अपील करती है कि, त्यौहारों के दौरान सोशल मीडिया पर भ्रामक एवं विवादित पोस्ट/संदेश डालने से बचे। अफवाहों पर ध्यान न देवें। त्यौहारों को शांतिपूर्ण तरिके से मनायें एवं किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस थानें अथवा पुलिस कन्ट्रोल रूम को देवें।