OMG ! सिंगोली में बीच चौराहे पर भिड़े लालू-कालू...! फिर युवक को भी लिया चपेट में, कर दी ऐसी हालत, की जिला अस्पताल किया रैफर, पढ़े ये खबर
सिंगोली में बीच चौराहे पर भिड़े लालू-कालू...!
रिपोर्ट- आजाद नीलगर
सिंगोली। नगर में यहां-वहां गुमते आवारा और पालतू मवेशियों ने नगरवासियों का जीना मुहाल कर दिया है। ऐसे में परिषद की लापरवाही के कारण आये दिन छोटी बड़ी दुर्घटनाएं घटित होती रहती हैं। पशुओं के आतंक से लोगो का गली मोहल्लों में निकलना दूभर हो रहा है। जिसे लेकर बीते दिनों एक आवेदन भी नगर परिषद में दिया गया, लेकिन कोई सकारात्मक परिणाम नही दिखाई दिया।
शायद परिषद को किसी बड़े हादसे का इंतजार हो रहा था, और वो दिन आ ही गया, जब नगर के वार्ड- 11 तेजाजी महाराज मार्ग में निवासरत महावीर पिता कन्हैयालाल बगड़ा अपने घर के बाहर दो आवारा बैलों की लड़ाई की चपेट में आ गया। बैल ने उसे बुरी तरह से उठाकर जमीन पर पटक दिया। जिससे वह घायल हो गया। पड़ोसियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे नीमच रैफर किया।
बता दें कि, नगर हर गली मोहल्ले में आवारा पशुओं का आतंक फैला हुआ है। इन आवारा पशुओं को नगर से बाहर निकालने के लिए नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन भाया को अनेक बार नागरिकों एवं इन पशुओं से घायल हुए लोगों के परिजनों ने निवेदन किया। लेकिन नगर परिषद के कर्ता धर्ताओ के कान में जूं तक नहीं रेंगी।