OMG ! रौंगटे खड़े कर देगी ये घटना, तेज रफ्तार कार ने रौंदा, जब नीचे फंसा नानूराम, तो घसीटते हुए ले गई इतनी दूर, ऐसी दर्दनाक मौत हुई, की देखने वालों की कांप गई रूह, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर
रौंगटे खड़े कर देगी ये घटना

मनासा। बुधवार शाम करीब 7 बजे करीब मनासा-मंदसौर रोड़ पर झंवर पेट्रोल पंप के पास बेहद दर्दनाक हादसा हुआ। तेज रफ्तार एक कार ने 50 वर्षीय व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लिया, और उक्त व्यक्ति कार के नीचे फंसने के बाद करीब आधा किलोमीटर तक घसीटते ले जाते हुए लोगों ने देखा। कार चालक उक्त व्यक्ति को गंभीर घायल अवस्था में सड़क पर ही छोड़कर मौके से फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि, अज्ञात कार में 4 से 5 लोग सवार थे। घटना की सुचना मिलते ही मनासा थाने की डायल- 100 सहित आरक्षक रमेश मालवीय और पायलेट सूरज गुर्जर मौके पर पहुंचे, तो देखने में आया कि, उक्त व्यक्ति की हड्डियां पूरी तरह टूट चुकी थी।
थाने से मिली जानकारी के अनुसार, घटना में नानूराम पिता पृथ्वीराज पूर्बिया (50) निवासी पूर्बिया मोहल्ला मनासा की मौके पर ही मौत हो गई, मृतक व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया। जिसका गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम हुआ, और शव परिजनों को सौंपा। वहीं मनासा पुलिस ने भी मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है, और घटनास्थल के अस्पताल लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे है, और कार सवारों कि तलाश में जुट गई है।