NEWS: जवाहर नगर वार्डवासी और नपाकर्मी पहुंचे यहां, स्वच्छता व साफ-सफाई के लिए किया श्रमदान, छायादार फलदार पौधे भी रौपे, पढ़े खबर

जवाहर नगर वार्डवासी और नपाकर्मी पहुंचे यहां

NEWS: जवाहर नगर वार्डवासी और नपाकर्मी पहुंचे यहां, स्वच्छता व साफ-सफाई के लिए किया श्रमदान, छायादार फलदार पौधे भी रौपे, पढ़े खबर

नीमच। मेरा वार्ड मेरी जिम्मेदारी के तहत जवाहर नगर वार्ड को नंबर वन बनाने हेतु वार्डवासियों ने रविवार सुबह वीनू वाटिका में एकत्रित होकर नगर पालिका प्रशासन एवं सफाई कर्मचारियों के सहयोग से बगीचे की स्वच्छता, साफ-सफाई, गाजर घास एवं कचरे को हटाना और साथ ही साथ फलदार छायादार वृक्षारोपण कर हरियाली हेतु श्रमदान करते हुए स्वच्छता साफ सफाई अभियान में भाग लिया। 

वीनू वाटिका बगीचे की काफी हद तक दशा-दिशा सुधारने की वार्ड वासियों एवम नगर पालिका प्रशासन द्वारा कोशिश की गई, एवं आगामी दिनों में बगीचे को बिल्कुल साफ-सुथरा प्रशासन एवं वार्डवासियों के सहयोग से करने का संकल्प लिया। वार्ड नागरिकों ने 10 फलदार फूलदार छायादार वृक्ष भी लगाए और उनकी रक्षा करने का संकल्प भी लिया। 

इस श्रमदान कार्यक्रम के लिए वार्ड के जागरूक नागरिक मनोज माहेश्वरी, विकास राव शिंदे, पार्षद जिनेंद्र मेहता, प्रकाश गोयल, परमेश्वर माहेश्वरी, राजा प्लस, राहुल पामेचा, तरुण ओझा, चंपू कांठेड़, गोपाल जीएमडी आदि लोग शामिल हुए और आगे भी इस तरह के अभियान चलाने की बात कही।