NEWS: अगर आपके घर में भी है पुराने कपड़े, खिलौने और किताबें, तो यहां कराएं जमा, फिर होगा कुछ हटके, शहर में RRR सेंटर का शुभारंभ, स्वच्छता अभियान में ऐसे मिलेगी मदद, पढ़े ये खबर
अगर आपके घर में भी है पुराने कपड़े, खिलौने और किताबें, तो यहां कराएं जमा, फिर होगा कुछ हटके, शहर में RRR सेंटर का शुभारंभ, स्वच्छता अभियान में ऐसे मिलेगी मदद, पढ़े ये खबर
रिपोर्ट- बबलू यादव
नागदा। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 अंतर्गत मेरी लाईफ-मेरा शहर अभियान के अन्तर्गत नगर के पहले RRR सेंटर का शुभारंभ नपाध्यक्ष संतोष ओपी गेहलोत एवं नपा उपाध्यक्ष सुभाषचंद्र शर्मा, स्वास्थ्य विभाग सभापति बबिता रघुवंशी और स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर सुश्री चित्रा जैन द्वारा किया गया।
इस अभियान के तहत पुराने कपड़े, खिलौने, बर्तन, किताबें और वह सभी तमाम चीजें जो उनके जरूरत के नहीं है। इन चीजों को थ्री-आर सेंटर पर अलग रूप देकर तैयार किया जाएगा। कपड़ों से थैलियां बनेंगी। पुराने सामान से आकृतियां बनाई जाएंगी, जो नागदा शहर में लगेंगी। आज कम्युनिटी हाल में शहर का पहला थ्री-आर सेंटर बनाया गया है।
नपाध्यक्ष संतोष ओपी गेहलोत ने कहा कि, जल्द ही शहर में ऐसे और भी सेंटर स्थापित किए जाएगें। जहां नगरवासी अपने घरों का अनुपयोगी सामान जमा कराएं, व जरुरतमंद को लाभ पहुंचाएं, और पर्यावरण व समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं।
नपा उपाध्यक्ष सुभाष चंद शर्मा ने कहा कि, सेंटर का संचालन वालेंटियर्स के जरिए होगा। सेंटर पर वस्तुओं को एकत्रित करने से लेकर वितरण के लिए स्वयं सहायता समूह के सहित अन्य संगठनों को जोड़ने की व्यवस्था की जाएगी। यहां कोई भी व्यक्ति अपने घर के निष्प्रयोज्य वस्तुओं को उपलब्ध करा सकता है।
नपा सांसद प्रतिनिधि ओपी गेहलोत ने कहा कि, शहर के पहले सेंटर का शुभारंभ हुआ। अभी गर्मी का मौसम भी चल रहा है। मेरा सभी नगरवासियों से विन्रम आग्रह है कि कोल्ड्रिंक्स व पानी की बोतलो को एकत्रित कर उनमें सिंगल यूज प्लास्टिक भरे ओर ढक्कन लगाकर उनको RRR सेंटर ओर जमा करा सकते है, जो कि इको ब्रिक्स का रूप ले लेंगे। जिनका उपयोग गार्डन की क्यारी बनाने व अन्य आकृतियां बनाने में उपयोग करेगे।
स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर जैन ने पानी की बोतल को रियूज कर एक मानी प्लांट नपाध्यक्ष गेहलोत को भेंट किया। स्वच्छता सर्वेक्षण मिशन के सहायक संदीप चौहान द्वारा अतिथियों को RRR सेंटर का फार्मूला समझाया गया और सभी से आग्रह किया कि अपने घर से निकलने वाले कबाड़ को यहां सेंटर में जमा करवाये। सेंटर के शुभारंभ के पश्चात नपाध्यक्ष गेहलोत ने सभी को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने की शपथ दिलाई।
शुभारंभ के दौरान सभापति महेंद्र सिंह चौहान, पार्षद भावना रावल सतीश कैथवास, नपा स्वच्छता निरीक्षक कन्हैयालाल चौहान, भूपेंद्र रणावत, विजय सिंह सिसोदिया, सुभाष रावल, द्वारका प्रसाद जोशी, राजेश गगरानी, नपा दरोगा विनोद शिंदे, आदित्य रघुवंशी और जितेन्द्र राठौड़ सहित स्वच्छताग्राही उपस्थित रहें।
नागरिको से की सहयोग की अपील-
रघुवंशी ने समस्त नगरवासियों से अपील की है कि, अपने घरों से निकलने वाले पुराने कपड़े, पुरानी किताबे, खिलोने और अन्य ऐसे सामान जो उपयोग के लायक न हो। उन्हें RRR सेंटर कम्युनिटी हाल व कचरा गाड़ी के साथ चल रहे सफाई मित्रो को डोनेट कर सकते है।