NEWS : 31 फिर रावण, निकला दहन करने नरसिंह मंदिर से राम सहित इनका चल समारोह,पहुंचा दशहरा मैदान, फिर हुई आतिशबाजी,मनाया पिपलियामंडी मै विजयादशमी का त्यौहार, पढ़े खबर
निकला दहन करने नरसिंह मंदिर से
पिपलियामंडी नगर परिषद द्वारा दशहरा मैदान में विजयदशमी के अवसर पर भव्य आतिशबाजी के साथ 31 फीट ऊंचे रावण का दहन किया गया।
हर बार की तरह इस बार भी अग्रवाल मोहल्ला नरसिंह मंदिर से श्रीराम,लक्ष्मण और हनुमान जी का चल समारोह शाम 7 बजे दशहरा मैदान पहुंचा और सामूहिक सुंदरकांड के पश्चात नगर परिषद अध्यक्ष इंदिरा सुनील देवरिया ने श्रीराम और रावण की पूजा- अर्चना की उंसके बाद राम ने रावण का पुतला फूंका। कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद के समस्त पार्षद, समस्त कर्मचारी सहित नगरवाशी मोजूद रहे।