BIG NEWS: नीमच जिला प्रेस क्लब चुनाव, रविवार से दाखिल होंगे नामांकन फार्म, चुनाव संचालन समिति की बैठक में लिया निर्णय, पढ़े खबर
नीमच जिला प्रेस क्लब चुनाव, रविवार से दाखिल होंगे नामांकन फार्म, चुनाव संचालन समिति की बैठक में लिया निर्णय, पढ़े खबर
नीमच। श्री गणेश शंकर विद्यार्थ सेवा समिति द्वारा संचालित नीमच जिला प्रेस क्लब की चुनाव संचालन समिति की बैठक शनिवार 1 अक्टूबर की शाम नीमच जिला प्रेस क्लब के कार्यालय गांधी वाटिका (टाउन हाल) में आयोजित हुई। बैठक में चर्चा कर निर्णय लिया गया कि, नीमच जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष और 2 कार्यकारिणी सदस्य पद के चुनाव पूर्व निर्धारित 16 अक्टूबर को होंगे। सभी पदों के लिए चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी 2 अक्टूबर से 7 अक्टूबर दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे। नाम वापसी 9 अक्टूबर शाम 5 बजे तक होगी।
बैठक में तय किया गया कि, नामांकन दाखिल करने के किसी भी प्रत्याशी को जिला मुख्यालय तक नहीं आना पड़े, इसके लिए उम्मीदवार अपने क्षेत्र के चुनाव संचालन समिति के सदस्य को नामांकन दाखिल कर सकेंगे। अध्यक्ष और सचिव पद के उम्मीदवार के लिए नामांकन शुल्क 2100 रूपए तय किया गया है, तथा शेष पदों के लिए नामांकन शुल्क 1100 रूपए रहेगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि, जिला प्रेस क्लब की सूची में शामिल सभी सदस्यों को 10 अक्टूबर तक सदस्यता शुल्क 200 रूपए चुनाव समिति के सदस्यों को जमा कराना होंगे, जिसका रिकार्ड चुनाव समिति को रखना होगा। बैठक में सदस्यता सूची भी जारी की गई।
बैठक सर्व वरूण खंडेलवाल, विष्णु परिहार, भगत वर्मा, मुकेश सहारिया, युगल बैरागी, दिनेश नलवाया, हिदायतुल्ला खान, भारत सोलंकी, धीरज बैरागी और वर्चुअल धर्मेन्द्र शर्मा, कमलेश सारड़ा, संजय व्यास, सलीम कुरैशी, सुनील नागौरी, विजय जोशी, विजय मुच्छाल, देवेंद्र यति आदि उपस्थित रहें।
इनके समक्ष दाखिल कर सकते हैं नामांकन फार्म-
नीमच क्षेत्र में धर्मेन्द्र शर्मा, वरूण खंडेलवाल, भगत वर्मा, हिदायतुल्ला खान, मुकेश सहारिया, दिनेश नलवाया, उमेश जोशी, युगल बैरागी।
जावद क्षेत्र में विजय जोशी, विजय मुच्छाल, कमलेश सारड़ा।
मनासा क्षेत्र में सलीमभाई कुरैशी, संजय व्यास, देवेंद्र यति।
सिंगोली क्षेत्र में सुनील नागौरी व जीरन क्षेत्र में धीरज बैरागी।