OMG: लक्सरी गाड़ी का सफर और नशे का सामान, सूचना पर वायडी नगर पुलिस की घेराबंदी, जोधपुर का सुरेश गिरफ्तार, पढ़े खबर
लक्सरी गाड़ी का सफर और नशे का सामान, सूचना पर वायडी नगर पुलिस की घेराबंदी, जोधपुर का सुरेश गिरफ्तार, पढ़े खबर

मंदसौर। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी एवं नगर पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह के मार्गदर्शन में जितेन्द्र पाठक थाना वायडी नगर की टीम ने अपनी कार्यवाही के दौरान अवैध मादक का परिवहन करते एक स्कार्पियों सवार को पकडऩे में सफलता हासिल की।
जानकारी के अनुसार वायडीनगर पुलिस ने एक सूचना पर एमआईटी चौराहे पर नाकाबंदी करते हुए एक सफेद रंग की बिना नम्बर वाली महिन्द्रा स्कार्पियों गाड़ी को रोका। जिसकी तलाशी के दौरान चार कट्टों में छिपाकर ले जाया जा रहा अवैध मादक पदार्थ 80 किलो डोडाचुरा बरामद किया गया।
वहीं चालक सुरेश पिता कालुराम उदानी जाति विश्नोई 31 साल निवासी उदानियों की ढाणी तहसील फोलादी जिला जोधपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया। जहां इसके खिलाफ धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही उनि. गौरव लाड़, प्रआ. चन्द्रप्रकाश परमार, आर. विमल सांखला, भुपेन्द्र सिंह, शौकिन, नारायण डाबी द्वारा की गई।