NEWS: 18 सदस्यों ने ली क्लब की सदस्यता, सेवा के नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे क्लब के पदाधिकारी, ली सेवा कार्यों की शपथ, पढ़े खबर

18 सदस्यों ने ली क्लब की सदस्यता

NEWS: 18 सदस्यों ने ली क्लब की सदस्यता, सेवा के नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे क्लब के पदाधिकारी, ली सेवा कार्यों की शपथ, पढ़े खबर

नीमच। रोटरी क्लब ऑफ नीमच डायमंड शहर में समाज को पीड़ित मानवता की सेवा के लिए प्रेरणा देता हैं,नीमच के इस क्लब के युवाओं ने कोरोना काल में रोगियों की सेवा से लगा कर शिक्षा,स्वास्थ्य और पर्यावरण के क्षेत्र में अनूठा कार्य किया हैं। क्लब के पदाधिकारी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी कार्य कर रहें हैं, नीमच के बच्चें पोलियो मुक्त केसे रहें उसके लिए भी समय–समय पर क्लब आयोजन करता हैं। रोटरी क्लब ऑफ नीमच डायमंड की मेहनत से शहर को आज सबसे सुंदर और विकसित पार्क मिला हैं। आशा करता हु रोटरी क्लब ऑफ नीमच डायमंड के सत्र2023–24 के नए पदाधिकारी सेवा कार्यों के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे। 

उक्त उदगार रोटरी क्लब के पूर्व मंडलाध्यक्ष व शपथ अधिकारी अतुल  गार्गव मंगलवार शाम शहर के लायन डेन में आयोजित रोटरी क्लब ऑफ नीमच डायमंड व इनरव्हील क्लब ऑफ नीमच डायमंड के पदभार ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए बोल रहें थे।  कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती,रोटरी के जनक पॉल पी हैरिस व इनरव्हील जनक ओल्हीवर गोल्डिंग के चित्र पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्जवलित कर की गईं। जिसके बाद सभा प्रारंभ करने की घोषणा रोटे. अतुल एरन ने की, इसके बाद पूर्व अध्यक्ष कमल मंगल ने चतुर्विद मंत्र का वाचन किया। 

समारोह में बतौर अतिथि पूर्व मंडलाध्यक्ष दर्शन सिंह गांधी, सहायक मंडलाध्यक्ष सुधीर लोढ़ा,नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा, पूर्व नपाध्यक्ष राकेश जैन,रोटरी क्लब डायमंड अध्यक्ष गौरव पाराशर,सचिव सौरभ शर्मा,कोषाध्यक्ष रुचिर तोषनीवाल, रोटरी क्लब डायमंड के पूर्व अध्यक्ष दीपक एरन, पूर्व सचिव सुनील सोनी, पूर्व कोषाध्यक्ष प्रवीण गोदावत, इनरव्हील क्लब ऑफ डायमंड की नवीन अध्यक्ष किरण आंचलिया,सचिव खुशबू अठवानी,कोषाध्यक्ष एकता पंवार, पूर्व अध्यक्ष इंदु शर्मा व पूर्व सचिव बुलबुल मलाशिया आदि मंचासिन्न थे। 

कार्यक्रम के आरंभ में रोटरी क्लब ऑफ नीमच डायमंड के नवीन अध्यक्ष गौरव पाराशर ने स्वागत भाषण दिया, जिसमें उन्होंने अपने कार्यकाल में किए जाने वाले सेवा कार्यों को साझा किया। जिसके बाद रोटरी क्लब ऑफ डायमंड व इनरव्हील क्लब ऑफ डायमंड के निर्वतमान व नवीन पदाधिकारियों के बीच कॉलर पिन का आदान –प्रदान हुआ। जिसके बाद शपथ अधिकारी अतुल गार्गव ने रोटरी क्लब ऑफ डायमंड व इनरव्हील क्लब ऑफ डायमंड के पदाधिकारियों को अलग-अलग अपने पदों और सेवा कार्यों की शपथ दिलवाई। 

समारोह को पूर्व मंडलाध्यक्ष दर्शन सिंह गांधी, सहायक मंडलाध्यक्ष सुधीर लोढ़ा,नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा व पूर्व नपाध्यक्ष राकेश जैन ने भी संबोधित किया, और रोटरी क्लब ऑफ नीमच डायमंड के सेवा कार्यों की सराहना की। शपथ विधि के पश्चात रोटरी क्लब ऑफ नीमच डायमंड के 13 नवीन सदस्य और इनरव्हील क्लब ऑफ नीमच डायमंड के 05 नवीन सदस्यों को क्लब की सदस्यता दिलवाई गई। पदभार ग्रहण समारोह में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य दो  जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन भी भेंट की गई। 

कार्यक्रम का संचालन संगीता जारोली व दीपक मुंदड़ा ने संयुक्त रूप से किया, व अंत में आभार क्लब के सचिव सौरभ शर्मा द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष हेमंत भंडारी, आशीष गर्ग,कमल आंजना,राहुल खंडेलवाल सहित रोटरी क्लब ऑफ नीमच डायमंड व इनरव्हील क्लब ऑफ नीमच डायमंड के सदस्य एव शहर के अन्य कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।