NEWS: रन फॉर विक्ट्री, छात्र-छात्राओं ने लगाई दौड़, विजेताओं को इस तरह किया सम्मानित, पूर्व सैनिक सेवा परिषद का सफल आयोजन, पढ़े खबर

रन फॉर विक्ट्री, छात्र-छात्राओं ने लगाई दौड़

NEWS: रन फॉर विक्ट्री, छात्र-छात्राओं ने लगाई दौड़, विजेताओं को इस तरह किया सम्मानित, पूर्व सैनिक सेवा परिषद का सफल आयोजन, पढ़े खबर

नीमच। पूर्व सैनिक सेवा परिषद की और से शुक्रवार को मनासा नाका स्थित शहीद पार्क से सुबह 8:30 बजे रन फॉर विक्ट्री का आयोजन किया गया। जिसे एसडीएम डॉक्टर ममता खेड़े, मेजर प्रदीप कुमार यादव, ए.एन.ओ, एनसीसी, सूबेदार मेजर जयप्रकाश, एनसीसी बटालियन, कैप्टन आरसी बोरीवली संरक्षक पूर्व सैनिक परिषद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

मैराथन शहीद पार्क मनासा नाका से शुरू होकर क्रिएटिव माइंड ग्लोबल स्कूल पहुंची। फिर शहीद पार्क पर ही समापन हुआ। रन फॉर विक्ट्री में एनसीसी बटालियन के स्वास्थ्य अधिक छात्रों ने भाग लिया। साथ ही सभी स्कूल और कॉलेज के 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें सबसे ज्यादा संख्या (100) एनसीसी बटालियन नीमच की रही। 

रन फॉर विक्ट्री में प्रथम पांच छात्र, पांच छात्राएं और पांच अंडर 14 छात्र छात्राओं को मेडल देकर प्रोत्साहित किया। पूर्व सैनिक परिषद के संयोजक सुनील किलोरिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।