NEWS: लाडली बहना योजना, ग्राम भाटखेड़ी में कैम्प का आयोजन, वंचित महिलाओं के भरे फार्म, डाक विभाग का रहा सहयोग, पढ़े खबर
लाडली बहना योजना, ग्राम भाटखेड़ी में कैम्प का आयोजन, वंचित महिलाओं के भरे फार्म, डाक विभाग का रहा सहयोग, पढ़े खबर
मनासा। शासन की हर योजना का लाभ प्रत्येक हितग्राही को मिले इसके लिए सरकार लगातार हर सम्भव कार्य कर रही है। लाडली बहना योजना से वंचित महिलाओ को फार्म व डीबीटी के लिए बैंकों व अन्य कियोस्क सेंटर के चक्कर ना काटना पड़े, इसलिए ग्राम पंचायत भाटखेडी के पंचायत परिसर में शनिवार को केम्प लगाकर महिलाओ के लिए व्यवस्था की गई है।
जिसमे डाक विभाग द्वारा योजना से वंचित महिलाओ के तत्काल खाते खोलकर डीबीटी प्रकिया की गई ।केम्प के दौरान ग्राम पंचायत सरपँच मनोज पुरोहित ,सहायक सचिव ईश्वर सिंह सोलंकी सहित समस्त कर्मचारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रही।
अभी तक ग्राम पंचायत भाटखेड़ी मैं लाडली बहना योजना के 1028 महिलाओं के फार्म भरे जा चुके है शेष बची महिलाओ का कैंप के माध्यम से फॉर्म भरे जा रहे हैं ।ताकि कोई भी महिला योजना से वँचित ना रहे।