BIG NEWS : ब्रजवासी बचत बाजार से मिला सहयोग, और जरुरतमंदो तक पहुंची आवश्यक सामग्री, अगर आप भी करना चाहते है मदद, तो विश्वकर्मा सोशल केयर एसोसिएशन से करें संपर्क, पढ़े खबर
ब्रजवासी बचत बाजार से मिला सहयोग
नीमच। ब्रजवासी बचत बाजार मनासा के संचालक राहुल द्विवेदी नें विश्वकर्मा सोशल केयर एसोसिएशन को गरीबो एवं जरूरतमंदो की मदद हेतु शनिवार को कपड़े भेंट किए l संस्था के डायरेक्टर कमलेश कारपेंटर, लक्ष्मीनारायण उपाध्याय एवं कोषाध्यक्ष सोनू शर्मा नें ब्रजवासी बचत बाजार मनासा पहुंच कपड़े एकत्र किए।

अगर आपके पास भी अपने घरों का अनपुयोगी सामान जैसे पुराने कपड़े, जूते, चप्पल, प्लास्टिक, किताबे, कम्बल स्वेटर मौजे, दस्ताने, मफलर, खिलौने, साडिया सहित उनी वस्त्र जो किसी जरूरतमंद के लिए उपयोगी हो सकते है, आप उन्हे विश्वकर्मा सोशल केयर एसोसिएशन को सौंप सकते है।

विश्वकर्मा सोशल केयर एसोसिएशन (एनजीओ संस्था) द्वारा कोर्ट के सामने तोतला सेव के पास जनपद पंचायत काम्पलेक्स मनासा में आर.आर.आर. सेंटर स्थापित किया गया है। आप संस्था को 94254-40909, 99772-93117 पर संपर्क कर सामग्री उपलब्ध करा सकते हैं।
