GOOD NEWS: MP में बीत गई CORONA की तीसरी लहर की पीक, अब सरकार हटाने जा रही है ये पाबंदियां, पढ़े ये खबर

MP में बीत गई CORONA की तीसरी लहर की पीक, अब सरकार हटाने जा रही है ये पाबंदियां, पढ़े ये खबर

GOOD NEWS: MP में बीत गई CORONA की तीसरी लहर की पीक, अब सरकार हटाने जा रही है ये पाबंदियां, पढ़े ये खबर

डेस्क। एमपी में 1 फरवरी से स्कूल खोलने के बाद सरकार अब दूसरे प्रतिबंध भी खत्म करने की तैयारी में है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल में इसके संकेत दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा सरकार ने स्कूलों को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोला है, लेकिन अब दूसरे प्रतिबंधि धीरे-धीरे हटाए जाएंगे। सभी तरफ हालात सामान्य किए जाएंगे। 

भोपाल में जल जीवन मिशन के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा जल्द ही सरकार दूसरे प्रतिबंध हटाने पर फैसला करेगी। सरकार की कोशिश है कि एमपीमें आर्थिक गतिविधियां तेजी के साथ चलें और इसके लिए सभी तरह के प्रतिबंध हटाए जाएंगे। सीएम शिवराज के संकेत के बाद अब यह तय माना जा रहा है कि सरकार जल्द ही राजनीतिक-सामाजिक- सांस्कृतिक और कोरोना काल के दूसरे प्रतिबंध हटाने की तैयारी में है। 

धीरे-धीरे हटेंगी सब पाबंदी- 

प्रदेश के स्कूलों में कक्षा एक से बारहवीं तक स्कूल खोलने का ऐलान हो चुका है। 50 फीसदी क्षमता के साथ स्कूल लग रहे हैं, इसकी संख्या अब सरकार बढ़ा सकती है। इसके अलावा सरकार प्रदेश में राजनीतिक और धार्मिक रैलियों पर लगे प्रतिबंध भी हटा सकती है। सरकार ने हाल में 50 फीसदी क्षमता के साथ कार्यक्रम करने की छूट दी थी, लेकिन अब इसे भी हटाया जा सकता है। बड़ी सभाओं पर भी रोक लगाई गई थी। खेल गतिविधियों में 50 फीसदी क्षमता के साथ कार्यक्रम करने की अनुमति दी, लेकिन अब इन सभी बंदिशों को धीरे धीरे कर सरकार हटाने की तैयारी में है। 

गुजर गया पीक- 

सरकार अब यह मान रही है कि कोरोना की लहर का पीक गुजर गया है, दूसरी लहर के बाद सहमी सरकार औऱ जनता तो तीसरी लहर ने डरा दिया था। सब ठीक होने पर सरकार महसूस कर रही है कि हालात सामान्य किए जाएं ताकि आर्थिक सामाजिक कार्यक्रम पूरी क्षमता के साथ हो सकें, उम्मीद जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री एक-दो दिन में कोई बड़ा फैसला कर सकते हैं।