NEWS : सर्व समाज समरसता मंच जिला नीमच की बैठक संपन्न, पढ़े खबर

सर्व समाज समरसता मंच जिला नीमच की बैठक संपन्न,

NEWS : सर्व समाज समरसता मंच जिला नीमच की बैठक संपन्न, पढ़े खबर

नीमच सर्व समाज के सभी अध्यक्ष/चौधरी/पटेल/मुखिया एवम समाज प्रमुखों की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को स्थानीय माहेश्वरी भवन वीर पार्क रोड पर आयोजित की गई । बैठक में बड़ी संख्या में सर्व समाज प्रमुखों ने अपनी सहभागिता करते हुए सर्व समाज समरसता मंच को और मजबूती प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए सभी ने तन मन और धन से इसमें अपना पूर्ण योगदान देने का आश्वासन दिया। सर्वप्रथम सर्व समाज के बालचंद वर्मा ने सर्व समाज समरसता पर अपनी कविता के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए तत्पश्चात मोहनलाल सैनी, मनोहरलाल अजनानी, बाबूलाल गोड, शांतिलाल गुप्ता, चंद्रशेखर शर्मा, चतरसिंह गेहलोत, श्यामसुंदर पाटीदार, एड. दिलीप शर्मा, ठाकुर लोकेंद्रसिंह परिहार, पवन भील, बृजेंद्र शर्मा, हिम्मतसिंह चंद्रावत, रामेश्वर परमार, नवीन खारोल, ओम भाटी, रामप्रसाद कुमावत, श्याम परमार, सुनील खंडेलवाल, नानूराम भील, अर्जुन सिकलीगर, गोपाल कुमावत, मनीष विजयवर्गीय , भेरूलाल मालवीय, अरुण आर सी शर्मा, दीपक मूंदड़ा, सुदर्शन बसीवाल, देवेंद्र लोधा, दिनेश शर्मा, उदय भील, अशोक गुजेटिया, श्यामलाल परमार, लक्ष्मीकांत दरक, अभिमन्यु सिंह चौहान, सुनील कुमार नायक, संजय चौरसिया, जगमोहन श्रीवास्तव, मोहनलाल जाटव राकेश मेड़ा, दशरथ खारोल, आनंद नवले, रितेश शर्मा आदि समाज प्रमुखों ने सर्व समाज समरसता मंच की आवश्यकता,विस्तार एवम मजबूती हेतु महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए सभी ने इसको अपना पूर्ण समर्थन दिया।

समाज  में आपसी जातिगत, भेदभाव समाप्त हो, कुरीतिया को समाप्त करने के लिए सामूहिक प्रयास किए जाए, विपत्तियों एवम संकट के समय सभी साथ रहे। समाज कंटकों का सामूहिक आर्थिक बहिष्कार,शिक्षा एवम जागरूकता,सामाजिक न्याय ,आपसी विवाद आपस में बातचीत कर सुलजावे,सर्व समाज के महापुरषों के जन्मोत्सव,एवम उत्सवों में सहभागिता करे,व्यावसायिक प्रोत्साहन आदि विषयों पर  कार्ययोजना बनाई गई।वनवासी बंधुओं के लिए होगा आंदोलन इसी क्रम में एकता कालोनी नीमच क्षेत्र में वहा निवासरत वनवासी समाज के बंधुओं के साथ  एक वर्ग विशेष के अपराधियों द्वारा अनवरत हो रहे अन्याय अत्याचार, महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार ,मादक पदार्थों की तस्करी, साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा अनदेखी करते हुए  ऐसे अपराधियों को संरक्षण ,जनप्रतिनिधियों द्वारा उपेक्षा, और मूलभूत सुविधाओं का अभाव जेसी समस्याओं से सभी समाज प्रमुखों ने अपना असंतोष जताते हुए आंदोलनात्मक रूपरेखा तैयार की गई। जिसके तहत 7 ऑक्टुंबर 2024 सोमवार,को एकता कालोनी क्षेत्र में ही धरना प्रदर्शन किया जाएगा तत्पश्चात वही पर शासन–प्रशासन एवम जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देकर शीघ्र ही उक्त समस्याओं के निश्चित समयावधि में निराकरण की मांग की जाएगी।निश्चित समयावधि में उक्त समस्याओं का निराकरण नही होने पर उग्र आंदोलन करते हुए शासन प्रशासन एवम जनप्रतिनिधियों का भी सामूहिक बहिष्कार किया जाएगा।

माहेश्वरी समाज भवन में सर्व समाज समरसता मंच नीमच द्वारा आयोजित उक्त बैठक में माहेश्वरी समाज अध्यक्ष सुरेश अजमेरा द्वारा सभी समाज प्रमुखों का स्वागत एवम आभार व्यक्त किया गया।बैठक का संचालन सर्व समाज के पंडित शैलेष जोशी एवम दीपक मूंदड़ा द्वारा किया गया। आगामी बैठक ऑक्टुंबर माह में शबरी आश्रम मनासा रोड पर आयोजित की जाएगी।उक्त जानकारी सर्व समाज के सुनील खंडेलवाल द्वारा दी गई।