BIG NEWS : नशा तस्करी के खिलाफ मंदसौर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, कार से जप्त किया अवैध मादक पदार्थ, नारायणगढ़ क्षेत्र के तीन आरोपी भी गिरफ्तार, सूचना के बाद खाकी को ऐसे मिली सफलता, पढ़े खबर

नशा तस्करी के खिलाफ मंदसौर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

BIG NEWS : नशा तस्करी के खिलाफ मंदसौर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, कार से जप्त किया अवैध मादक पदार्थ, नारायणगढ़ क्षेत्र के तीन आरोपी भी गिरफ्तार, सूचना के बाद खाकी को ऐसे मिली सफलता, पढ़े खबर

मंदसौर। एसपी विनोद कुमार मीना द्वारा जिले में अपराधियों की धरपकड़ तथा अपराधों पर अंकुश लगाए जाने हेतु एवं अवैध गतिविधियों पर पूर्णत-प्रतिबंध लगाने व तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। इसी तारतम्य में एएसपी तेरसिंह बघेल,  मल्हारगढ़ एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी के मार्गदर्शन में नारायणगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल रघुवंशी के कुशल नेतृत्व में उप. निरी. शुभम व्यास द्वारा आसूचना संकलन तंत्र को प्रभावी रूप से मजबूत व सक्रिय करते हुए मुखबिर सूचना के आधार पर गुरडिया फंटा पर योजनाबद्ध वाहन चेकिंग कर एक संदिग्‍ध वाहन, मारूती वेन क्र. MP.09.BA.3784 को घेराबंदी कर रोका। 

वाहन में सवार संदेही व्‍यक्ति को अभिरक्षित कर वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में कुल 6 कट्टों मे भरा कुल एक क्विंटल 17 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोंडाचुरा विधीवत जप्‍त किया। NDPS एक्ट के समस्त आज्ञापक प्रावधानों का विधिवत पालन करते हुए समस्त वैधानिक कार्यवाही संपादित कर आरोपी आदर्श पिता सत्यनारायण पटीदार को विधिवत गिरफ्तार किया। थाना वापसी पर आरोपी के विरुद्ध अप. क्र. 190/25 U/S- 8/15, 29 NDPS एक्ट का दर्ज कर अनुसंधान मे लिया। गिरफ़्तारशुदा आरोपी आदर्श पाटीदार से प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपी द्वारा उक्त मादक पदार्थ राजेन्द्र पिता मोहनलल सूर्यवंशी निवासी बुड़ा एवं मांगीलाल पिता गोबरु मेघवाल निवासी सादर से लाना बताया। जिन्हे भी प्रकरण में आरोपी बनाया जाकर गिरफ्तार किया गया। प्रारम्भिक विवचना में परिलक्षित तथ्यों के आधार पर विवेचना की जा रही है, तथा घटना मे संलिप्त अन्य आरोपी की तलाश जारी है।

गिरफ्तारशुदा आरोपियों के नाम- 

1. आदर्श पिता सत्यनारायण पटीदार (24) निवासी बुढ़ा थाना नारायणगढ़। 
2. राजेन्द्र उर्फ राजू पिता मोहनलाल सूर्यवंशी (40) निवासी बुढ़ा थाना नारायणगढ़। 
3. मांगीलाल पिता गोबरु मेघवाल (60) निवासी बुढ़ा थाना नारायणगढ़। 

जप्‍तशुदा मश्रूका- 

6 कट्टों मे भरा कुल एक क्विंटल 17 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा कीमती 2,34,000 और एक मारूती सुजुकी ओमनी वेन नं. MP09BA3784 कीमती 4,00,000 

सराहनीय भूमिका- 

उक्त कार्यवाही में उक्त कार्यवाही में निरी. अनिल रघुवंशी थाना प्रभारी नारायणगढ़, उ.नि. शुभम व्यास चौकी प्रभारी बुढा, प्र.आर. दीपक बैरागी, प्र.आर. कुलदीप सिंह, आर. धर्मेन्द्र सिंह का विशेष  सराहनीय योगदान रहा।