BIG NEWS : आपरेशन मुस्कान, बिना बताएं घर से निकली नाबालिग, तो रामपुरा थाने पहुंची शिकायत, फिर हरकत में आई पुलिस, और चंद घंटों में बालिका को किया दस्तयाब, पढ़े खबर
आपरेशन मुस्कान

नीमच। पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा नाबालिक बच्चो की दस्तयाबी के संबंध में चलाये जा रहे विशेष अभियान आपरेशन मुस्कान के तहत एसपी अंकित जायसवाल के निर्देशन में एएसपी एन.एस. सिसौदिया, मनासा एसडीओपी श्रीमती शाबेरा अंसारी के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी रामपुरा निरीक्षक विजय सागरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम थाना रामपुरा के द्वारा थाना के अपराध क्र. 181/2025 धारा 137(2) बीएनएस में अपहर्ता को 14 घण्टे मे दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की।
जानकारी के अनुसार, दिनांक 28.08.2025 को फरियादी निवासी जन्नौद थाना रामपुरा ने अपनी नाबालिक बेटी के घर से बिना बताये कही चली जाने की रिपोर्ट की। जिस पर थाना रामपुरा में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 181/25 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। थाना प्रभारी द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुए सउनि अब्दुल अलिम को टीम के साथ अपहर्ता की तलाश मे रवाना कर सरगर्मी से तलाश कराई गई।
अपहर्ता की पतारसी के दौरान दिनांक 29.08.25 को अपहर्ता के मंदसौर में होने की सूचना मिली। जिस पर थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सागरीया द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एन.एस. सिसौदिया तथा एसडीओपी मनासा श्रीमती शाबेरा अंसारी को अवगत कराया जाकर थाने से टीम के साथ अपहर्ता के परिजनो को भेजा। बाद अपह्ता को सकुशल दस्तयाब कर अपता को परिवारजनों के सुपुर्द किया गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विजय सागरीया, थाना प्रभारी रामपुरा एवं पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा।
अपील-
नीमच पुलिस नाबालिक बालिकाओं & बालकों के परिजनों से अपील करती है कि, वे अपनें बच्चों की देखभाल, परवरिश अच्छी तहर करे। उनका ध्यान रखे।