BIG NEWS : खेत पर काम करते श्यामलाल को सांप ने डसा, परिजन लेकर पहुंचे नीमच जिला अस्पताल, फिर उपचार के दौरान हो गई मौत, घटना बघाना थाना क्षेत्र के इस गांव की, पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर
खेत पर काम करते श्यामलाल को सांप ने डसा

नीमच। बघाना थाना क्षेत्र के ग्राम दारू में बुधवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां खेत पर काम कर रहे एक व्यक्ति को जहरीले सांप ने डंस लिया। परिजन उक्त व्यक्ति को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, तो यहां देर रात उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम दारू निवासी 50 वर्षीय श्यामलाल पिता मोहनलाल अपने खेत पर काम कर रहा था। इसी दौरान उसे जहरीले सांप ने डंस लिया। जिसके बाद परिजन श्यामलाल को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने श्यामलाल का उपचार शुरू करते हुए उसे भर्ती किया। फिर देर रात ही श्यामलाल की मौत हो गई, गुरूवार सुबह मृतक का पीएम कर शव परिजनों को सौंपा गया। वहीं बघाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की है।