BIG NEWS : हरित एवं एक बगीचा मां के नाम अभियान, नीमच सिटी मुक्तिधाम में पांच हजार सिड्स बाल के माध्यम से पौधरोपण, विधायक व नपाध्यक्ष सहित ये रहें मौजूद, जनप्रतिनिधियों ने बताया लक्ष्य, पढ़े खबर
हरित एवं एक बगीचा मां के नाम अभियान

नीमच। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ किए गए हरित अभियान एवं एक बगीचा मां के नाम अभियान के तहत नीमच नगर पालिका द्वारा शुक्रवार को नीमच सिटी रामपुरा दरवाजा स्थित मुक्तिधाम पर पांच हजार सिड्स बाल के माध्यम से पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने सांसे हो रही कम-पेड़ लगाये हम, वृक्ष लगाना कर्म हमारा-इसे बचाना धर्म हमारा के नारों के साथ सीड्स बाल के माध्यम से पौधे रोपे।
कार्यक्रम में विधायक परिहार व नपाध्यक्ष चोपड़ा ने कहा, कि नगर पालिका द्वारा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में वनों के विकास एवं हरियाली को बढ़ावा देने के लिए जो अभियान चलाया गया है। उसके अंतर्गत जगह-जगह पौधारोपण किया जा रहा है, और नीमच सिटी मुक्तिधाम क्षेत्र में 5 हजार सीड्स बाल के माध्यम से पौधारोपण कर पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया गया। यह सिड्स बॉल आने वाले समय में पौधे का रूप ग्रहण करके पर्यावरण की रक्षा में सहभागी बनेंगे।
इस दौरान विधायक दिलीप सिंह परिहार, नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति गौरव चोपड़ा व मुख्य नगर पालिका अधिकारी दुर्गा बामनिया ने सांसद प्रतिनिधि आदित्यमालु, मुक्तिधाम समिति अध्यक्ष विजय बाफना, दीनदयाल भाजपा मंडल अध्यक्ष दारासिंह यादव, वन विभाग एसडीओ दशरथ अखंड व गणमान्य नागरीको, पार्षद गणों तथा नगर पालिका के अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ सीड्स बाल के माध्यम नीम, जामुन, इमली, खेजड़ी, गुलमोहर के पौधे वाले करीब 5 हजार सिड्स बाल मुक्तिधाम की सीमा में स्थापित करने की शुरुआत कर पर्यावरण का संदेश दिया।
कार्यक्रम में लक्कड़ मंडी समिति अध्यक्ष गजेंद्र शर्मा (कोकू), ग्रामीण भाजपा मंडल अध्यक्ष किशोर दास बैरागी, अशोक शर्मा, वार्ड क्रमांक एक पार्षद राकेश किलोरिया, रामचंद्र धनगर, विनीत पाटनी, घनश्याम शर्मा, सुरेश शर्मा, प्रवीण अरोंदेकर, दीपक शर्मा, एन युएलएम प्रभारी प्रवीण आर्य, बगीचा शाखा प्रभारी महावीर जैन, जुनैद खान, रवि भंडारी सहित अनेक पर्यावरण प्रेमी पत्रकारगण उपस्थित रहें।