BIG NEWS : ट्रैन में यात्रियों को बनाता निशाना, शातिराना अंदाज में करता चोरियां, अब GRP पुलिस के हत्थे चढ़ा नीमच का कन्नू बैरागी, मोबाइल फोन और नगदी जप्त, पढ़े खबर
ट्रैन में यात्रियों को बनाता निशाना

नीमच। जीआरपी थाना नीमच पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के मोबाइल और बैग चोरी करने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 4 मोबाइल फोन और नगदी सहित कुल 52 हजार 330 रूपए की संपत्ति जब्त की है। गिरफ्तार आरोपी का नाम करन उर्फ कन्नू पिता बापू सिंह बैरागी (22) निवासी पुरानी नगर पालिका के पास, हाल मुकाम एकता कॉलोनी थाना बघाना है।
आरोपी चलती ट्रेनों और भीड़भाड़ वाले कोचों में यात्रियों का ध्यान भटका कर मोबाइल व बैग चोरी कर लिया करता था। वारदात इतनी सफाई से होती थी कि, यात्रियों को चोरी का पता काफी देर बाद चलता था। जीआरपी थाना नीमच को सूचना मिली थी कि, रनिंग ट्रेनों में चोरी करने वाला एक सक्रिय आरोपी यात्रियों को निशाना बना रहा है।
इस पर पुलिस अधीक्षक रेल इंदौर संतोष कोरी के निर्देश और एएसपी मनीषा पाठक सोनी तथा डीएसपी ज्योति शर्मा के मार्गदर्शन में जीआरपी नीमच ने साइबर सेल इंदौर की मदद से तकनीकी साधनों का उपयोग कर आरोपी को दबोच लिया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सउनि कन्हैयालाल भाटी, प्रआर वर्दीचंद खंडेला, प्रआर कैलाश जगताप, आर. राजवीर, आर. बाबू मतानिया और आर. नरपाल सिंह की सराहनीय भूमिका रही।