BIG NEWS : वैष्णोदेवी हादसे में गई दो श्रद्धालुओं की जान, शव पहुंचे ग्राम भीलखेड़ी, परिजनों ने किया अंतिम संस्कार, शोक में डूबा मंदसौर, पढ़े खबर

वैष्णोदेवी हादसे में गई दो श्रद्धालुओं की जान

BIG NEWS : वैष्णोदेवी हादसे में गई दो श्रद्धालुओं की जान, शव पहुंचे ग्राम भीलखेड़ी, परिजनों ने किया अंतिम संस्कार, शोक में डूबा मंदसौर, पढ़े खबर

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर 

मंदसौर। जिले की मल्हारगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम भीलखेड़ी के श्रद्धालु जम्मू-कश्मीर स्थित माता वैष्णोदेवी धाम में हुए भीषण भूस्खलन हादसे में काल के गाल में समा गए थे। इस हादसे में जान गंवाने वाले फकीरचंद पिता गौतम गुर्जर (उम्र 50 वर्ष) एवं रतन बाई पति भगतराम गुर्जर (उम्र 65 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम भीलखेड़ी के शव शनिवार को गांव पहुंचे। 

शवों के गांव पहुंचते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था, वहीं ग्रामीण भी नम आंखों से अंतिम यात्रा में शामिल हुए। गमगीन माहौल में हजारों लोगों की मौजूदगी में दोनों का अंतिम संस्कार किया गया। पूरे गांव में मातम छा गया और हर कोई आंसुओं से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता नजर आया।