NEWS : नीमच के ग्वालटोली क्षेत्र में विद्युत प्रदाय रहेगा बाधित, पुलिस लाईन और इंदिरा नगर सहित इन कॉलोनियों की बत्ती रविवार को होगी गुल, ये रहेगा कटौती का समय, पढ़े खबर
नीमच के ग्वालटोली क्षेत्र में विद्युत प्रदाय रहेगा बाधित

नीमच। दिनांक 31.08.2025 (रविवार) को 33/11 के.व्ही. ग्वालटोली सब स्टेशन पर ग्रिड एवं लाइन मेंटेनेंस का कार्य होने से प्रातः 07 बजे से प्रातः 11 बजे तक विद्युत प्रदाय बाधित रहेगा। 33 के.व्ही. ग्वालटोली सब स्टेशन बंद रहने से इससे निकले समस्त 11 के.व्ही. फीडर 11 केवी आनंद विहार फीडर, 11 केवी ग्वालटोली फीडर, 11 केवी बरूखेड़ा घरेलु फीडर का विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।
जिससे इन फीडरों से जुड़े ग्वालटोली, पुलिस लाईन, 36 बी का कुछ एरीया, सम्पूर्ण, मालखेड़ा रोड़, ग्वालटोली 220 केवी सबस्टेशन का क्षेत्र, चंबल कॉलोनी 132 के.व्ही. के पास, भगवानपुरा, इंदिरा नगर, बरूखेड़ा गांव, बरूखेड़ापुरा, भोलियॉवास, मालखेड़ा, भरभड़ियाँ आदि क्षेत्र प्रभावित होगें। आवश्यकतानुसार समय घटाया एवं बढ़ाया जा सकता है।