NEWS: एम.एस.डब्ल्यू के विद्यार्थियों ने किया वात्सल्य शिशुगृह का भ्रमण, कार्यप्रणाली से कराया अवगत, पढ़े खबर
एम.एस.डब्ल्यू के विद्यार्थियों ने किया वात्सल्य शिशुगृह का भ्रमण, कार्यप्रणाली से कराया अवगत, पढ़े खबर
नीमच। ज्ञानोदय महाविद्यालय समाज कार्य विभागाध्यक्ष डॉ. श्रद्धा आर्य के मार्गदर्शन में एवं प्रो. अनूप चौधरी सहायक प्राध्यापक के नेतृत्व में एमएसडब्ल्यू समाज कार्य विभाग के प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को महिला सुखसागर मंडल द्वारा संचालित वात्सल्य शिशुगृह का भ्रमण कराया। वात्सल्य शिशुगृह के परियोजना प्रबंधक अशोक रावत के द्वारा सभी विद्यार्थियों को शिशुगृह की कार्यप्रणाली से अवगत कराया। सभी विद्यार्थियों ने बड़ी उत्सुकता से सुना।
अशोक द्वारा विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देते हुए बताया कि, बच्चे आश्रम में कैसे आते हैं, क्या प्रक्रिया अपनाई जाती हैं। बाल कल्याण समिति की भूमिका, किशोर न्याय बोर्ड, कारा द्वारा बच्चों को गोद लेने की क्या प्रक्रिया है। वात्सल्य शिशुगृह में बच्चों को कैसे रखा जाता है। इस संबंध में संपूर्ण जानकारी दी।
इस अवसर पर प्रो.अनूप चौधरी ने बताया कि, एमएसडब्ल्यू कोर्स करने के बाद बाल कल्याण, महिला कल्याण, श्रम कल्याण, वृद्ध कल्याण, अपराधिक सुधार कार्यक्रमों, चिकित्सा एवं मनोचिकित्सा समाज कार्य, विद्यालय समाज कार्य, औद्योगिक क्षेत्र जैसे सीएसआर, ग्रामीण कल्याण, शहरी कल्याण एवं जनजाति कल्याण के श्रेत्र में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं, समाज कल्याण के क्षेत्र व गैर सरकारी संस्थाओं में रोजगार के अवसर बढ़ते जा रहे हैं।
इस अवसर पर वात्सल्य शिशुगृह परियोजना समन्वयक अशोक रावत व अन्य स्टाफ, प्रो.अनूप चौधरी एवं प्रथम वर्ष विद्यार्थी अर्पिता तिवारी, नेहा काजल सेन, जया जोशी, कांति मीणा, सोनू धनगर, निकिता कुशवाहा, रवीना प्रजापत, पूजा ग्वाला, अंजू धनगर, कांति मीणा, संजू धनगर, प्रियंका रावल, काजल बागोरा, आशीष यादव, शेरसिंह सोंधिया और राजेंद्र सिंह सोंधिया आदि उपस्थित रहें।