NEWS: भाजपा नेता वलेचा ने की प्रदेश अध्यक्ष व संगठन महामंत्री से मुलाकात, संगठन के मुद्दों पर की चर्चा, पढ़े खबर

भाजपा नेता वलेचा ने की प्रदेश अध्यक्ष व संगठन महामंत्री से मुलाकात, संगठन के मुद्दों पर की चर्चा, पढ़े खबर

NEWS: भाजपा नेता वलेचा ने की प्रदेश अध्यक्ष व संगठन महामंत्री से मुलाकात, संगठन के मुद्दों पर की चर्चा, पढ़े खबर

नीमचl नीमच की राजनीती में भारतीय जनता पार्टी में एक कार्यकर्ता से लगा कर नेता के रूप में निखरे अजय वलेचा इन दिनों खूब सुर्खिया बटोर रहें है l वलेचा का भोपाल प्रवास और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से संगठन के विषयों पर हुई चर्चा के इन दिनों कई राजनितिक मायने निकाले जा रहें है l भाजपा नेता की यह चर्चा आगामी चुनाव और संगठन में बदलाव को लेकर भी महत्वपूर्ण मानी जा रही हैl 

बीते शुक्रवार-शनिवार भाजपा नेता अजय वलेचा भोपाल में अपने किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शरीक होने गए थेl यहां उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी.डी शर्मा से उनके निवास व प्रदेश कार्यालय पर चर्चा की। वलेचा ने प्रदेश अध्यक्ष को स्थानीय संगठन के मुद्दों से अवगत करवाया l साथ ही वलेचा प्रदेश संगठन महामंत्री भगवानदास सबनानी से प्रदेश कार्यालय पर चर्चा की, और जिले की कार्यकर्ताओ की समस्याओ से अवगत करवाया l शीर्ष नेतृत्व के दोनों ही नेताओं ने अजय वलेचा की बात को गंभीरता से सुना और उनके द्वारा दिए गए बिंदुओं पर चर्चा करने का आश्वासन दिया l