BIG NEWS: मादक पदार्थ की स्मगलिंग, सुचना पर भैंसोदामंडी पुलिस की कार्यवाही, रेलवे स्टेशन के पास दी दबिश, पंजाब के पांच तस्कर गिरफ्तार, पढ़े खबर

मादक पदार्थ की स्मगलिंग

BIG NEWS: मादक पदार्थ की स्मगलिंग, सुचना पर भैंसोदामंडी पुलिस की कार्यवाही, रेलवे स्टेशन के पास दी दबिश, पंजाब के पांच तस्कर गिरफ्तार, पढ़े खबर

मंदसौर। एसपी अनुराग सुजानिया के निर्देशन में अवेध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहें अभियान के अन्तर्गत एएसपी गोतम सोलंकी तथा गरोठ एएसपी हेमलता कुरील, गरोठ एसडीओपी राजाराम धाकड़ के मार्ग दर्शन में भानपुरा थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति के नेतृत्व में उपनिरीक्षक कपिल सोराष्ट्रीय चौकी प्रभारी भेसोदामण्डी तथा उनकी टीम को सफलता मिली।

जानकारी के अनुसार दिनांक- 23 जनवरी को सउनि बाबूलाल डामोर को मुखबीर सुचना प्राप्त हुई थी कि, पंजाब के पांच तस्कर भवानीमंडी रेलवे स्टेशन से डोडाचूरा लेकर जाने वाले है, फिर फोर्स लेकर भवानी मंडी रेलवे स्टेशन के कच्चे रास्ते पर कार्यवाही हेतु रवाना हुए, कुछ समय पश्चात मालीपुरा कच्चे रास्ते से भवानीमंडी स्टेशन तरफ पांच व्यक्ति आते दिखे। जिनके हाथों में कपड़े के थैले थे, जिन्हें घेराबंदी करके पकड़ा। 

पुलिस ने उक्त पांचों आरोपियों के कब्जे से पोटलो में 62 किलोग्राम अवेध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त किया। फिर सभी आरोपियों को विधीवत गिरफ्तार किया गया। जिसके बड़ भानपुरा थाने पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों से डोडाचुरा के स्त्रोत के संबेध में पुछताछ की जाएगी।

यह आरोपी गिरफतार- 

कार्यवाही के दौरान पुलिस ने लाजर पिता मानू (21) निवासी यूयू कालोनी, नसीब पिता देव बांगले (42) निवासी भीखी थाना मालोद तहसील पायल जिला लुधियाना, वासु पिता दीपू बांगले (25) निवासी चिट्ठी कॉलोनी जालंधर, रोकी पिता देव बागले (40) निवासी भिखी तहसील पायल जिला लुधियाना और मेसी पिता नाथ बागले (50) निवासी भिखी तहसील पायल लुधियाना पंजाब को गिरफ्तार किया।

पुलिस टीम- 

उक्त सराहनीय कार्य में भानपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश प्रजापति, उनि. भेसोदामंडी चौकी प्रभारी कपिल सोराष्ट्रीय, सउनि देविसिंह डामोर, बाबुलाल डामोर, प्रआर गंगाचरण, आरक्षक करण गुर्जर, प्रेम रावत और परीमाल सिंह का योगदान रहा है।