BIG NEWS: कृति द्वारा विदाई समारोह का आयोजन संपन्न, डॉ. ममता खेड़े का किया सम्‍मान, कई संस्‍थाएं भी बनी सहभागी, संयुक्‍त कलेक्टर ने कहां- नीमच का कार्यकाल सदैव याद रहेगा, पढ़े खबर

कृति द्वारा विदाई समारोह का आयोजन संपन्न

BIG NEWS: कृति द्वारा विदाई समारोह का आयोजन संपन्न, डॉ. ममता खेड़े का किया सम्‍मान, कई संस्‍थाएं भी बनी सहभागी, संयुक्‍त कलेक्टर ने कहां- नीमच का कार्यकाल सदैव याद रहेगा, पढ़े खबर

नीमच। नागरिकों ने मुझे परिवार के सदस्‍य की तरह अपनापन व स्‍नेह दिया है, मुझे कभी भी महसूस नहीं हुआ कि मैं घर से दूर रहकर दायित्‍वों का निर्वहन कर रही हूं। नीमच का कार्यकाल सदैव याद रहेगा और मैं नीमच की उन्‍नति व विकास के लिए सदैव दृढ़ संकल्पित रहूंगी। यह बात संयुक्‍त कलेक्‍टर व नीमच अनुभाग की पूर्व एसडीएम डॉ. ममता खेड़े ने कही।

म.प्र. शासन के सामान्‍य प्रशासन विभाग भोपाल ने विगत दिनों प्रशासनिक अधिकारियों की तबादला सूची जारी की थी, जिसमें नीमच अनुभाग की पूर्व एसडीएम व वर्तमान संयुक्‍त कलेक्‍टर डॉ. ममता खेड़े का तबादला नीमच से प्रशासनिक अकादमी नरेन्‍हा भोपाल किया गया। उनके तबादले के बाद जिले की अग्रणी साहित्यिक, सांस्‍कृतिक एवं सामाजिक संस्‍था कृति ने 7 अगस्‍त (गुरुवार) को रात करीब 8 बजे एलआईसी चौराहा स्थित श्री परशुराम महादेव मंदिर परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया।

भगवान श्री परशुराम महादेव के अभिषेक पूजन के साथ विदाई समारोह की शुरुआत हुई। संयुक्‍त कलेक्‍टर डॉ ममता खेड़े, उनके पति शैलेंद्र खेड़े, कृति अध्‍यक्ष डॉ अक्षय पुरोहित, सचिव कमलेश जायसवाल मंचासीन हुए। स्‍वागत भाषण देते हुए कृति अध्‍यक्ष डॉ पुरोहित ने कहा कि डॉ खेड़े एक कुशल प्रशासनिक अधिकारी के साथ एक उम्‍दा साहित्‍यकार हैं। आपका साहित्‍य व सृजन में योगदान अहम है। कुशल प्रशासक के साथ डॉ खेड़े एक संवेदनशील इंसान के रूप में नागरिकों से सीधा संवाद स्‍थापित कर उनकी समस्‍याओं का समाधान करने के लिए हमेशा तत्‍पर रही हैं। नीमच के नागरिक उन्‍हें एक अधिकारी कहीं अधिक बढ़कर अपने परिवार का सदस्‍य मानते हैं। डॉ खेड़े के बेहतर कार्यों की एक लंबी फेहरिस्‍त हैं, जिनसे हर नागरिक वाकिफ है।

संयुक्‍त कलेक्‍टर डॉ. ममता खेड़े ने कहा कि मेरा अधिकतर कार्यकाल खरगोन, खंडवा में रहा और रतलाम में भी सेवा का अवसर मिला। इसके बाद वरिष्‍ठ प्रशासनिक अधिकारी सुधीर कोचर जी के सुझाव पर मैंने नीमच ट्रांसफर कराया और यहां लगभग 4 वर्ष का कार्यकाल पूरा किया, जिसमें नागरिकों ने और समाज के हर वर्ग का भरपूर समर्थन मिला। लॉ एंड ऑर्डर हो या प्रशासनिक दायित्‍व, सभी को मैंने पूर्ण निष्‍ठा से निर्वाहित करने का प्रयास किया। कार्यक्रम को शैलेंद्र खेड़े ने भी संबोधित किया। 

विदाई समारोह में पीएम एक्‍सीलेंस कॉलेज नीमच की जनभागीदारी समिति के अध्‍यक्ष व वरिष्‍ठ पत्रकार विश्‍वदेव शर्मा, सत्‍येंद्र सिंह राठौड़, मंजुला धीर, डॉ. बीना चौधरी, डॉ. जीवन कौशिक, किशोर बागड़ी, शैलेष जोशी, एडवोकेट कृष्‍णा शर्मा सहित अन्‍य ने डॉ ममता खेड़े के व्‍यक्तित्‍व एवं कृतित्‍व पर प्रकाश डाला। इसके उपरांत कृति संस्‍था ने शाल-श्रीफल भेंट कर उनका सम्‍मान किया। संकल्‍प पर्यावरण मित्र संस्‍था, स्‍वच्‍छता अभियान समिति, पालक संघ, सकल ब्राह्मण समाज और अन्‍य संस्‍थाओं ने डॉ खेड़े का सम्‍मान किया। संचालन सत्‍येंद्र सक्‍सेना ने किया। आभार एडवोकेट कृष्‍णा शर्मा ने माना। 

इस दौरान किशोर जेवरिया, प्रकाश भट्ट, रघुनंदन पाराशर, भरत जाजू, डॉ पृथ्वी सिंह वर्मा, डॉ सुरेंद्र सिंह शक्तावत, हरीश उपाध्याय, इंजीनियर बाबूलाल गौड़, महेंद्र त्रिवेदी, योगेश पाटीदार, जगदीश लोगड़, तेजपाल जैन, गणेश खंडेलवाल, दिलीप मित्तल, एडवोकेट दिलीप शर्मा, संजय व्‍यास, जगदीशचंद्र शर्मा, रमेश मोरे, डॉ प्रतिभा कालानी, प्रियंका कविश्‍वर, रामप्रसाद शर्मा आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।