NEWS : जीरन में अहिरवार समाज की आवश्यक बैठक संपन्न, प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर कि चर्चा, इस दिन होगा भव्य कार्यक्रम, आयोजन में क्या कुछ रहेगा खास, पढ़े खबर

जीरन में अहिरवार समाज की आवश्यक बैठक संपन्न

NEWS : जीरन में अहिरवार समाज की आवश्यक बैठक संपन्न, प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर कि चर्चा, इस दिन होगा भव्य कार्यक्रम, आयोजन में क्या कुछ रहेगा खास, पढ़े खबर

जीरन। जीरन के बीसभुजा माताजी मंदिर परिसर मे रविवार को अहिरवार समाज की बैठक संपन्न हुई। जिसमे अहिरवार समाज जिला नीमच के तत्वाधान में प्रतिभावान सम्मान समारोह 2025 को लेकर चर्चा की गई, कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष किशन अहिरवार ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में चर्चा व सुझाव व निर्णय के अनुसार दिनांक 21 दिसंबर 2025 को सुबह 11 बजे जीरन के सामुदायिक भवन जीरन मे अयोजित होगा। 

जिसमें सभी के सुझाव चर्चा बाद निर्णय लिया गया कि, सन 2021 से 2025 जो विद्यार्थी कक्षा 8वी, 10वी, 12वीं में से किसी में भी प्रथम हो। कॉलेज फाइनल में प्रथम, खेल, सामाजिक गतिविधियों में जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही इस अवसर समाज के एमबीबीएस डॉक्टर व नर्सिंग की तैयारी करने वाले और शासकीय सेवा में नियुक्त नवीन कर्मचारी एवं सरपंच अन्य जनप्रतिनिधि एवं समाज में सराहनीय कार्य करने वालों को अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। समाज के इस महत्वपूर्ण कार्य सभी तन मन धन से अपना अमूल्य सहयोग प्रदान कर और कार्यक्रम को सफल का आग्रह किया गया। 

इस मौके पर जीरन हरवार परासली जन्नौद मोकड़ी एवं सकरानी गांव के समाज बंधुओ के सुझाव मिले हैं। बैठक में नीमच जिलाध्यक्ष डॉ. शंभूलाल अहिरवार, नरेंद्र अहिरवार, भेरूलाल अहिरवार, बालमुकुंद अहिरवार, कमलेश अहिरवार, डॉ प्रहलाद अहिरवार, कैलाश अहिरवार, राहुल अहिरवार, मोहनलाल अहिरवार, हरीश अहिरवार, बंटेश अहिरवार, पवन अहिरवार, कारूलाल अहिरवार, मांगीलाल अहिरवार एवं समाज अहिरवार समाज के कायकर्ता उपस्थित थे।