NEWS : युवा प्रेरणास्त्रोत नमन वया के मार्गदर्शन में डॉक्टरों ने की गिरनार पर्वत यात्रा, विभिन्न राज्यों के लोगों ने की सहभागिता, पूजन और भक्ति सहित किए कई पुनीत कार्य, पढ़े खबर
युवा प्रेरणास्त्रोत नमन वया के मार्गदर्शन में डॉक्टरों ने की गिरनार पर्वत यात्रा
छोटी सादड़ी। नगर के समाजसेवी विमल वया के सुपुत्र एवं युवा प्रेरणास्त्रोत नमन वया के मार्गदर्शन में, बड़ौदा स्थित सुमनदीप विद्यापीठ में अध्ययनरत 36 से अधिक डॉक्टरों ने गिरनार महातीर्थ की महायात्रा श्रद्धा, उत्साह एवं विशेष उद्देश्य के साथ पूर्ण की। यह यात्रा केवल दर्शन हेतु नहीं, बल्कि शिक्षा के साथ धर्म एवं अनुशासन को जोड़ने का एक अद्भुत प्रयास रही। इस दौरान युवाओं ने जैन धर्म की विभिन्न तपस्याएँ भी की, जिनमें उपवास, आयंबिल, एकासणा आदि तप शामिल रहे।

यह यात्रा गिरनार तीर्थ उत्कर्ष आचार्य भगवंत हेमवल्लभ सूरीश्वर महाराज साहब के आशीर्वाद से गिरनार भक्ति युवा समिति, वडोदरा के संचालन माध्यम से हुआ, जिसमें डॉक्टरों के साथ-साथ राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु सहित देशभर से 300 से अधिक यात्रियों ने सहभागिता की, गिरनार यात्रा जिसमें लगभग 4000 सीढ़ी चढ़ने के पश्चात श्री नेमिनाथ परमात्मा के मंदिर का दर्शन होता है, यात्रा के दौरान दो दिवस तक विभिन्न अनुष्ठान भी आयोजित हुए, जिसमें वंथली तीर्थ दर्शन, पूजन, अभिषेक, भक्ति, गौशाला मै दान आदि किया गया।

यात्रा के साथ ही नमनभाई वया की 135वीं गिरनार यात्रा भी संपन्न हुई, जो युवाओं को धर्म से जोड़ने की प्रेरणा करते हैं। आयोजन एवं व्यवस्थाओं में मिहिरभाई, मेहुलभाई, प्रेमभाई, अंकुरभाई एवं हेमंतभाई का विशेष सहयोग रहा।
