NEWS : मनासा में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का सफल आयोजन, विजेताओं को मिला नगर पुरस्कार, कार्यक्रम में इनका किया सम्मान, पढ़े खबर

मनासा में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का सफल आयोजन

NEWS : मनासा में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का सफल आयोजन, विजेताओं को मिला नगर पुरस्कार, कार्यक्रम में इनका किया सम्मान, पढ़े खबर

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या 

मनासा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समिति मनासा द्वारा चतुर्थ मटकीफोड़ प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर के युवा साथियों व धर्मप्रेमी जनता ने बढ़-चढ़कर सहयोग प्रदान किया।प्रतियोगिता विजेता एवं पुरस्कार प्रथम विजेता ईश्वर चंदेल (सावनकुंड) को 7100 का पुरस्कार विधायक अनिरुद्ध माधव मारू द्वारा प्रदान किया गया। 

द्वितीय विजेता कमलेश पाटीदार (घोटापिपलिया) को 4100 का पुरस्कार नगर परिषद अध्यक्ष डॉ. सीमा अजय तिवारी द्वारा दिया गया। तृतीय विजेता दीपक पाटीदार (घोटापिपलिया) को 2100 का पुरस्कार पर्यावरण मित्र संस्था अध्यक्ष आनंद मानावत द्वारा प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय तिवारी,पर्यावरण मित्र संस्था अध्यक्ष आनंद मानावत एवं विधायक प्रतिनिधि सर्वेश मारु उपस्थित रहे। समापन अवसर पर सर्वेश मारु ने विजेता प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया। आयोजन के दौरान पुलिस प्रशासन के सहयोग के लिए थाना प्रभारी शिव रघुवंशी एवं समस्त स्टाफ का समिति द्वारा सम्मान किया गया।

अंत में कृष्ण जन्मोत्सव समिति मनासा ने पधारे हुए सभी अतिथियों, धर्मप्रेमी जनता, युवा साथियों, नगर परिषद मनासा, विद्युत विभाग एवं पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया।