BIG NEWS: अविस्मरणीय रहा नीमच जिला प्रेस क्लब का पारिवारिक स्नेह मिलन समारोह, मंत्री, विधायक एवं जनप्रतिनिधियों ने की मुक्त कंठ से प्रशंसा, प्रिंट में सहारिया, इलेक्ट्रॉनिक में प्रितेश प्रथम, पढ़े खबर
अविस्मरणीय रहा नीमच जिला प्रेस क्लब का पारिवारिक स्नेह मिलन समारोह
नीमच। उज्जैन संभाग में मीडिया जगत के एकमात्र लोकतांत्रिक संगठन नीमच जिला प्रेस क्लब का पत्रकार परिवार स्नेह मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। ये पहला मौका था जब नीमच जिला प्रेस क्लब के पत्रकार साथी मय परिवार कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। स्नेह मिलन समारोह में उपस्थित अतिथियों ने इस पारिवारिक आयोजन की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। आजादी के अमृत महोत्सव पर नीमच जिला प्रेस क्लब द्वारा आयोजित श्रेष्ठ पत्रकारिता पुरस्कार के विजेता पत्रकारों को पुरस्कार वितरण भी इस अवसर पर किये गये।
कार्यक्रम में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, विधायक दिलीप सिंह परिहार, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार और कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों ने प्रिंट मीडिया में श्रेष्ठ पत्रकारिता का प्रथम पुरस्कार मुकेश सहारिया को प्रदान किया। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रथम पुरस्कार प्रीतेश सारड़ा को दिया। प्रिंट मीडिया में द्वितीय पुरस्कार कमलेश सारड़ा और तृतीय पुरस्कार विकास राव शिंदे व आशीष बैरागी मोरवन को संयुक्त रूप से दिया। फोटोग्राफी प्रतियोगिता में संदीप शर्मा को प्रथम और महेंद्र उपाध्याय को द्वितीय पुरस्कार मिला। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में हरीश अहीर और एस.एस. कछावा संयुक्त रुप से द्वितीय तथा विकास ओझा और अरुण गौड़ संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहें। सांतत्वना पुरस्कार पंकज मेनारिया, अरुण यादव, दिनेश शर्मा, विशाल शर्मा (चीकू) को प्रदान किए। विजेता पत्रकारों को प्रमाण पत्र एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर महिलाओं एवं बच्चों के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई। लंगडी रेस जूनियर वर्ग में समर्थ मुच्छाल प्रथम, प्रतीक मालवीय द्वितीय, परी गुर्जर तृतीय, फ्रॉग रेस में अल्पेश प्रथम, दुर्वा गुर्जर द्वितीय, पृथ्वी तृतीय, महिला वर्ग में अनु मनोरमा प्रथम, ज्योति द्वितीय, सर्वज्ञा तृतीय रहीं। बच्चों के अन्य वर्ग में कुशाग्र, लूडो में सोनल गुर्जर प्रथम, कृतिका वैष्णव द्वितीय, स्नैप में नेहा गुर्जर प्रथम, यशी वर्मा द्वितीय, रेस में समर्थ मुच्छाल प्रथम, परी गुर्जर द्वितीय, दुर्वा गुर्जर तृतीय स्थान पर रहीं। सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
नीमच जिला प्रेस क्लब की ओर से ग्राम मालखेड़ा-नेवड़ रोड पर स्थित रिसोर्ट में आयोजित पत्रकार परिवार स्नेह मिलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा कि, आत्मनिर्भर भारत अभियान में पत्रकार विकास का केंद्र बिंदु बने। राष्ट्रीय विकास में मीडिया का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। सभी पत्रकार साथी एवं उनके परिवारजन शासन की योजनाओं का लाभ लें। बच्चों को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए सहभागी बने।
नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार ने कहा, कि पत्रकार समाज का दर्पण होते हैं। समस्याओं को उजागर कर राष्ट्रीय विकास में सहभागी बनते हैं। समाज में व्याप्त बुराइयों को उजागर कर पत्रकार समाज विकास को नई दिशा प्रदान करते हैं।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया ने कहा, कि पत्रकार वर्ग कलम की क्रांति और शक्ति को पहचाने। देश में विकास के लिए सत्य और शांति को स्थापित कर शास्त्री और गांधी की जयंती पर अपने जीवन में ईमानदारी पूर्वक आगे बढ़ने का संकल्प लें।
जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जनसिंह चौहान ने कहा, कि सभी पत्रकार साथी समर्पित भाव से कार्य करें तो यह देश तेजी से प्रगति करेगा। शास्त्री और गांधीजी से प्रेरणा लेकर विपरीत परिस्थितियों में भी समस्याओं को उजागर करें और भारत के विकास में युग पुरुष की भूमिका निभाएं।
भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार ने कहा, कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। सभी पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण भूमिका समय-समय पर समाचारों एवं जनसमस्याओं को उजागर करने में निभाते हैं।
कार्यक्रम को नीमच जिला प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष विष्णु परिहार, राष्ट्रीय कवियत्री प्रेरणा ठाकरे परिहार, नीमच जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष श्याम गुर्जर ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत नीमच जिला प्रेस क्लब उपाध्यक्ष ललित सिंह चुंडावत, सचिव मनीष चांदना, कोषाध्यक्ष श्याम सारड़ा, सहसचिव मुकेश शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य राजू नागदा (दास्सा), अर्जुनसिंह जायसवाल, विधिक सलाहकार भारत सोलंकी एवं सदस्यों ने किया। संचालन वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र शर्मा ने किया। आभार सचिव मनीष चांदना ने माना।