NEWS: ग्राम लुनाहेड़ा में बालाजी महाराज की महाआरती, 51 किलों प्रसादी का लगा भोग, इन्द्र देव तक पहुंचाई अपनी अर्जी, पुजारियों का भी सम्मान, पढ़े खबर
ग्राम लुनाहेड़ा में बालाजी महाराज की महाआरती
पिपलियामंडी। लुनाहेड़ा गांव में शुक्रवार को प्रसिद्ध प्राचीन बालाजी मंदिर में समस्त ग्रामीणों ने महाआरती की, और लंबी बारिश की खैंच से निजात पाने के लिए बालाजी महाराज से जल्द बारिश की विनती कर प्रार्थना की। इस दौरान करीब 1 घण्टे तक महाआरती हुई।
सनातन धर्म में पुराने रीति रिवाज आज भी देखने को मिलते है, और अगर कोई काम नही बने तो भगवान की शरण मे जाना चाहिए ये सब बाते पुराने बुजुर्ग कह गए है। इस दौर में आज सभी गांव वालो ने सामूहिक अर्जी लगाई। आरती पश्चात सभी को प्रसाद वितरण की गई।
आरती से पहले गांव के सभी मंदिरों के पुजारी मानशंकर शर्मा, किशन पंडित, विष्णु प्रसाद शर्मा, पूरण दास बैरागी, जीवन दास बैरागी, फकीरचन्द नायक, प्रह्लाद धनगर, कैलास दास बैरागी का सम्मान श्रीफल, साफा बांध कर स्वागत-सत्कार किया। साथ ही गांव ठाकुर राम सिंह सिसोदिया साहब ओर नंदकिशोर पटेल का भी स्वागत हुआ। आयोजन समस्त ग्रामवासी की ओर से किया गया था।