BIG NEWS : कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जनसुनवाई, एडीएम ने सुनी 90 से ज्यादा आवेदकों की समस्याएं, संबंधित अधिकारियों को दिए निराकरण के निर्देश, पढ़े खबर
कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जनसुनवाई

नीमच। अपर कलेक्टर श्रीमती लक्ष्मी गामड़ ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जनसुनवाई करते हुए 92 आवेदकों की समस्याएं सुनी और निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस मौके पर संयुक्त कलेक्टर डॉ. ममता खेडे, एसडीएम संजीव साहू सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में खेड़ा मादलचा के मोहनलाल, अमावली जागीर के बंशीलाल, जमुनियाकलां के ओंकारलाल, रतनगढ़ के शिवकुमार बैरागी, जीरन के नरेन्द्र कुमार, सीआरपीएफ रोड़ नीमच के नाथुलाल नागर, साकरियाखेड़ी की नैना, पिपलोन के गोर्वधनलाल, कानका की अंसीबाई, मात्याखेड़ी के उंकारलाल, डसानी के घीसालाल, सगराना के कुलदीपसिह, दारू के नन्दलाल और भदवा के रामेश्वर गुर्जरने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत कर समस्याएं सुनाई।
इसी तरह इमाम बाड़ा मस्जिद के पास नीमच की मुन्नीबाई, जीरन के राजू पाटीदार, भाटखेड़ी की अंकुरबाला, पड़दा के उमेश भाटखेड़ी बुजुर्ग की सम्पतबाई, तलाउ के रामलाल, खोर के रमेश माली, मालखेड़ा की दुलीबाई, जेतपुरा की प्रेमबाई, मूलचंद मार्ग नीमच के माधवलाल, रगसपुरिया के विक्रम दायमा, विशन्या के बंटु राठौर, राजस्व कॉलोनी नीमच के शोभागमल, जवाहर नगर नीमच के शंभुलाल, उगरान की संगीता बैरागी आदि ने भी अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन जनसुनवाई में प्रस्तुत कर समस्याएं सुनाई। इस पर अपर कलेक्टर श्रीमती लक्ष्मी गामड़ ने प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।