BIG NEWS : विश्व हिंदू परिषद के प्रबुद्धजन संगोष्ठी का आयोजन संपन्न, मुख्य वक्ता खगेंद्र भार्गव बोले- हिंदू धर्म में सभी जाति समान है, सभी जाति महान है, लिया ये बड़ा संकल्प, पढ़े खबर
विश्व हिंदू परिषद के प्रबुद्धजन संगोष्ठी का आयोजन संपन्न
नीमच। विश्व हिंदू परिषद नीमच जिला इकाई द्वारा रविवार को सामाजिक समरसता विषय पर स्थानीय टाउन हॉल में एक प्रबुद्ध जन संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में विश्व हिंदू परिषद के मालवा प्रांत के संगठन मंत्री खगेंद्र भार्गव ने अपना ओजस्वी उद्बोधन दिया। जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद के नीमच जिला मंत्री कैलाश मालवीय ने बताया कि इस संगोष्ठी का एक विषय सामाजिक समरसता और दूसरा विषय वर्तमान वैचारिक संघर्ष जो समाज में चल रहा है के विषयों पर एक गोष्ठी का आयोजन हुआ।

इसमें हमारा हिंदू शास्त्र, हिंदू संत, हिंदू देवी-देवता और परंपरा में सभी जाति समान हैं, सभी जाति महान हैं, सभी इस देश के वासी हैं, सभी हिंदू हैं, सभी सनातनी हैं, और इस प्रकार की चीजों के बारे में, इस देश में भेदभाव, अस्पृश्यता, छुआछूत का कोई स्थान नहीं होना चाहिए, देश में बढ़ते हुए नशा, देश में बढ़ता हुए आंतरिक सुरक्षा का खतरा, देश में जनसंख्या असंतुलन, देश के अंदर हम हिंदू नहीं हैं, इस प्रकार की भावना करने वाले जो वैचारिक मुद्दे हैं, इन सारे मुद्दों पर इस गोष्ठी में चर्चा हुई। कुछ देश की एकता और अखंडता को तोड़ने वाली शक्तियां हैं, उन सबको यह सारा हिंदू समाज स्वीकार नहीं करेगा और उन सब पर भी वैचारिक विजय यह हिंदू समाज प्राप्त करेगा और देश को फिर से अखंड, गौरवशाली, वैभवशाली, सामर्थ्य संपन्न, समरस बनाने का संकल्प सभी हिंदुओं ने लिया।

आयोजन में महंत योगी लालनाथ महाराज, पीठाधीश्वर आसन दरियानाथ सिद्ध पीठ, महंत गोवर्धननाथ योगी मुख्य अतिथि रहे, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक विश्व हिंदू परिषद के मालवा प्रांत संगठन मंत्री खगेंद्र भार्गव मुख्य वक्ता और अध्यक्षता समाजसेवी डॉक्टर किशोर नरूला ने की। इस दौरान विभाग संगठन मंत्री अभिषेक उदेनिया, विभाग मंत्री अनुपाल सिंह झाला, जिला सामाजिक समरसता प्रमुख दिनेश शर्मा, विशेष संपर्क प्रमुख जगपाल फरक्या सहित नीमच मंदसौर जिले के विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।

आयोजन में मुख्य वक्ता के उद्बोधन को जिले के राजनीतिक गण, डॉक्टर, इंजीनियर, सी.ए, शिक्षक संघ, समाज प्रमुख, विभिन्न संगठन के प्रमुख, मातृशक्ति, पुजारी संघ, व्यापारी संघ के प्रबुद्ध जनों ने सुना। कार्यक्रम का संचालन बजरंगदल जिला संयोजक दुर्गेश धनगर ने किया। आभार जिला मंत्री कैलाश मालवीय ने माना।
