BIG NEWS : लाखों शिक्षकों की आजीविका और सुरक्षा संकट में, इस संघ ने प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, की ये बड़ी मांग, पढ़े खबर

लाखों शिक्षकों की आजीविका और सुरक्षा संकट में

BIG NEWS : लाखों शिक्षकों की आजीविका और सुरक्षा संकट में, इस संघ ने प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, की ये बड़ी मांग, पढ़े खबर

नीमच। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जिला शाखा नीमच द्वारा अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (ABRSM) की ओर से देश के लाखों शिक्षकों को प्रतिकूल रूप से प्रभावित करने वाले 1 सितंबर 2025 के उच्चतम न्यायालय के शिक्षक पात्रता परीक्षा TET संबंधी निर्णय पर तत्काल हस्तक्षेप करने हेतु भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम डिप्टी कलेक्टर पराग जैन को ज्ञापन दिया गया। 

स्मरण रहे इस निर्णय से पूरे देश भर के सेवारत लगभग 20 लाख शिक्षकों के लिए आजीविका एवं उनकी सेवा सुरक्षा को संकट में डाल दिया गया है। उच्च न्यायालय के इस निर्णय में इस तथ्य को भी अनदेखा कर दिया है। जिसके परिणाम स्वरुप 2010 से पूर्व वैध रूप से नियुक्त शिक्षकों की सेवा भी सुरक्षित हो गई है। 

हमारा विनम्र निवेदन है कि, न्यायालय का यह निर्णय केवल भविष्यलक्ष्यी रूप से ही लागू किया जाए 2010 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों पर नहीं, वैध नियमों के अंतर्गत नियुक्त अनुभवी शिक्षकों की सेवा सुरक्षा एवं गरिमा सुनिश्चित की जाए। लाखों शिक्षकों की सेवा समाप्ति अथवा आजीविका संकट से बचाने हेतु आवश्यक नीतिगत निर्णय अथवा विधायी कदम शीघ्र उठाए जाने का प्रधानमंत्री से विनम्र आग्रह किया गया है।

ज्ञापन देने में प्रांतीय कोषाध्यक्ष विनोद कुमार पुनी, प्रांतीय महिला प्रमुख कुसुम शर्मा, जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा, मीडिया प्रमुख बाबूलाल मेघवाल, सचिव जगदीश बारीवाल, बलवंत सिंह हाडा, हीरालाल मेघवाल, सत्यनारायण राठौर, प्रकाश चौहान, मुकेश कनेरिया, भेरूलाल वैकुंठिया, चैनराम शर्मा, मोहम्मद हनीफ शबनम खान, कमला पालीवाल, प्रज्ञा मित्तल, रेखा सांवरिया, के.के धनगर, योगिता गहलोत, मुबारिक अली सैयद, हीरालाल रेगर, महेश नाथ, अर्जुन व्यास और रमेश दवे सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।