BIG NEWS : नीमच के इन क्षेत्रों में पहुंची नगर पालिका CMO, यात्री प्रतीक्षालय से अतिक्रमण, तो यहां से गुमटियां हटाने के दिए निर्देश, सफाई व्यवस्था को लेकर कहीं ये बड़ी बात, पढ़े खबर

नीमच के इन क्षेत्रों में पहुंची नगर पालिका CMO

BIG NEWS : नीमच के इन क्षेत्रों में पहुंची नगर पालिका CMO, यात्री प्रतीक्षालय से अतिक्रमण, तो यहां से गुमटियां हटाने के दिए निर्देश, सफाई व्यवस्था को लेकर कहीं ये बड़ी बात, पढ़े खबर

नीमच। नगर पालिका की मुख्य नगर पालिका अधिकारी दुर्गा बामनिया द्वारा प्रतिदिन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर शहर की सफाई व्यवस्था को सूदृण बनाने के लिए सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। नियमित भ्रमण के तहत सीएमओ बामनिया सोमवार को शहर के प्राइवेट बस स्टैंड व नीमच सिटी क्षेत्र में पहुंची, प्राइवेट बस स्टैंड पर यात्री प्रतीक्षालय में व्यवसाईयों व अन्य व्यक्तियों का सामान रखा देख संबंधित को सामान हटाने की समझाइश देते हुए कहा कि, यह जगह यात्रियों के बैठने के लिए है, अगर यहां से समान नहीं हटाया गया तो नगर पालिका द्वारा जप्त कर लिया जाएगा। 

इसी प्रकार सीएमओ बामनिया ने नीमच सिटी में राठौर पार्क व शहाबुद्दीन बाबा रोड का निरीक्षण करते हुए राठौर पार्क के सामने बंद पड़ी गुमटियों को हटाने के निर्देश देते हुए स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश टांक को शहाबुद्दीन बाबा रोड पर कचरा पाइंट की व्यवस्था सुचारु करने के भी निर्देश दिये। बामनिया ने कुछ स्थानों पर गंदगी पाए जाने पर स्वच्छता पर्यवेक्षक को फटकार लगाते हुए उनके हाजिरी रजिस्टर का भी निरीक्षण कीया और कहा कि अगर किसी भी स्वच्छता पर्यवक्षक के क्षेत्र में सफाई कर्मी अनुपस्थित पाए गए तो सफाई कर्मचारी के साथ ही स्वच्छता पर्यवक्षक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। 

बामनिया ने प्राइवेट बस स्टैंड पर दुकानदारों को भी अपनी दुकान के बाहर अतिक्रमण न करने और स्वच्छता का ध्यान रखने के निर्देश देते हुए कहां की दुकान के बाहर अतिक्रमण पाए जाने पर सामान जप्त किया जाएगा और गंदगी पाए जाने पर चालानी कार्रवाई की जावेगी। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश टांक व स्वच्छता निरीक्षक अविनाश घेँघट भी सीएमओ के साथ थे।