GOLD-SILVER PRICE TODAY : सोने के भाव में हल्की गिरावट, तो चांदी भी हुई सस्ती, खरीदने का अच्छा मौका, जानें आज के रेट, क्लिक करें और देखें
जानें आज के रेट, क्लिक करें और देखें
डेस्क। साल 2024 का जून महीना शुरू हो गया है. जून की शुरुआत के साथ ही सर्राफा बाजार से अच्छी खबर सामने आई है. मई में आसमान छू रही सोने चांदी के कीमतों में अब कमी देखने को मिली है. सोमवार (3 जून) को सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोने की कीमतों में 220 रुपये की गिरावट आई है।
वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमतों में भी 3000 रुपये प्रति किलो की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. सर्राफा बाजार में 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की कीमत 220 रुपये लुढ़कर 72760 रुपये हो गई. वहीं पिछले सप्ताह इसका भाव 72980 रुपये प्रति 10 ग्राम था. इससे इतर बात 22 कैरेट सोने की करें तो सोमवार को 200 रुपये के गिरावट के बाद इसकी कीमत 66650 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. वहीं 2 जून को इसकी कीमत 66850 रुपये थी।
चांदी में बड़ी गिरावट-
सर्राफा बाजार में सोमवार को चांदी की कीमत में बड़ी कमी आई है. चांदी 3000 रुपये प्रति किलो टूटकर 93500 रुपये पर पहुंच गई. वहीं पिछले सप्ताह इसका भाव 96500 रुपये प्रति किलो था
नोट : सोने चांदी के भाव सांकेतिक है, खरीदने से पहले कृपया अपने स्थानीय जौहरी से संपर्क करें।