WOW ! सालों पहले सांप्रदायिक विवाद, कईयों पर प्रकरण दर्ज, फिर राधेश्याम सारु की निःशुल्क और अनूठी पहल, इतने लोगों को कराया दोषमुक्त, आज मिला सम्मान, पढ़े खबर

सालों पहले सांप्रदायिक विवाद, कईयों पर प्रकरण दर्ज, फिर राधेश्याम सारु की निःशुल्क और अनूठी पहल, इतने लोगों को कराया दोषमुक्त, आज मिला सम्मान, पढ़े खबर

WOW ! सालों पहले सांप्रदायिक विवाद, कईयों पर प्रकरण दर्ज, फिर राधेश्याम सारु की निःशुल्क और अनूठी पहल, इतने लोगों को कराया दोषमुक्त, आज मिला सम्मान, पढ़े खबर

रिपोर्ट- रुपेश सारू

रामपुरा। अपने कार्य एवं कर्तव्य के प्रति कोई व्यक्ति जी-जान लगाकर अगर मेहनत करें, और बिना पारितोषिक के किसी को न्याय दिलाने के लिए कार्य करें, तो वह निश्चित रूप से उस कार्य में सफल होंगे। 

इसी का उदाहरण नगर में देखने को मिला नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं अभिभाषक संघ के अध्यक्ष राधेश्याम सारु ने 2013 में नगर में सांप्रदायिक विवाद के चलते रेगर समाज के व्यक्तियों एवं अन्य लोगों के ऊपर आपराधिक प्रकरण दर्ज हुए थे। जिसमें निशुल्क पैरवी करते हुए सारु ने सभी 18 व्यक्तियों को दोषमुक्त कराया। जिसकी कड़ी में रैगर समाज रामपुरा द्वारा श्री सारु को प्रशस्ति पत्र एवं साल श्रीफल भेंट कर समाज जनों द्वारा सम्मान किया गया। 

इसके साथ ही सहयोगीकर्ता के रूप में अभिभाषक सदस्य संतोष चौबे, सम्राट दीक्षित, मनीष श्रीवास्तव, न.पा. प्रतिनिधि जितेंद्र जागीरदार एवं दोष मुक्त हुए व्यक्तियों का भी समाजजनों ने सम्मान किया। इस अनूठी पहल को देखते हुए नगर में सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है।