BIG BREAKING: भोजनालय की आड़ में बड़ा अवैध कारोबार, सूचना पर पिपलियामंडी पुलिस की दबिश, संचालनकर्ता सहित दो गिरफ्तार, मौके से हजारों की नगदी ये उपकरण जप्त, पढ़े खबर
भोजनालय की आड़ में बड़ा अवैध कारोबार, सूचना पर पिपलियामंडी पुलिस की दबिश, संचालनकर्ता सहित दो गिरफ्तार, मौके से हजारों की नगदी ये उपकरण जप्त, पढ़े खबर
मन्दसौर। जिले में अवैध जुआ सट्टा की रोकथाम को लेकर पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी एवं मल्हारगढ़ एसडीओपी नरेन्द्र सोलंकी के मार्गदर्शन तथा पिपलियामण्डी थाना प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र कुमार यादव के कुशल नेत्तृत्व में पुलिस टीम ने सट्टा लिखते दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। वहीं उनके कब्जे से हजारों की नगदी सहित अन्य उपकरण भी बरामद किए।
जानकारी के अनुसार शनिवार को पिपलियामंडी चौकी पुलिस ने एक सूचना पर कृषि मण्डी स्थित अन्नपूर्णा भोजनालय पर दबिश दी। जहां से सट्टा लिखते तरूण पिता बृजमोहन शर्मा 36 साल निवासी रेलवे स्टेशन रोड पिपलियामंडी एवं दिलीप उर्फ सागु पिता जमनालाल माली 34 साल निवासी टिलाखेड़ा पिपलियामंडी को सट्टा अंक लिखते रंगेहाथ पकड़ा।
इस दौरान पुलिस ने आरोपी तरूण शर्मा के कब्जे से 49,830/- रूपये नगदी एक एंड्रोयड मोबाईल, सट्टा अंक लिखी पर्चिया व एक लीड पेन जप्त किये। वही आरोपी दिलीप उर्फ सागु के कब्जे से 350/- रूपये नगदी, सट्टा अंक लिखी पर्चियां व एक लीड पेन एक एंड्रोयड मोबाईल जप्त किया गया। पकड़ाये दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में ले लिया।
उक्त कार्यवाही पिपलियामंडी चौकी प्रभारी उनि. राकेश चौधरी के साथ ही आर. देवेन्द्र सिंह हाड़ा, शैतान कछावा, आर. चालक सुंदर सिंह के द्वारा की गई। जिनको पुलिस अधीक्षक द्वारा पृथक से पुरस्कृत किया जावेगा।