PANCHAYAT ELECTION : आपणों सरपंच, हिन्दी खबरवाला टीम पहुंची सावन, दशरथ और जीवन में कड़ा मुकाबला, तो दिनेश पाटीदार पिछड़े, कारण जनपद की कालिख...! नहीं छोड़ रहीं पीछा, बनी गांव में चर्चा का विषय, पढ़े ये खास खबर

आपणों सरपंच, हिन्दी खबरवाला टीम पहुंची सावन, दशरथ और जीवन में कड़ा मुकाबला, तो दिनेश पाटीदार पिछड़े, कारण जनपद की कालिख...! नहीं छोड़ रहीं पीछा, बनी गांव में चर्चा का विषय, पढ़े ये खास खबर

PANCHAYAT ELECTION : आपणों सरपंच, हिन्दी खबरवाला टीम पहुंची सावन, दशरथ और जीवन में कड़ा मुकाबला, तो दिनेश पाटीदार पिछड़े, कारण जनपद की कालिख...! नहीं छोड़ रहीं पीछा, बनी गांव में चर्चा का विषय, पढ़े ये खास खबर

नीमच। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव अब रंग में नजर आने लगे है। पंच, सरपंच से लेकर जनपद और जिला पंचायत में जनसंपर्क और प्रचार-प्रसार ने भी जोर पकड़ लिया। ऐसे में हमारी हिंदी खबरवाला की टीम भी विभिन्न क्षेत्रों में जाकर जमीनी हकीकत जानने की कोशिश करते हुए कौन से प्रत्याक्षी की क्या स्थिति है, कौन किस को टक्कर दे रहा है, तो वही किसके खिलाफ क्या माहौल बना हुआ होने के साथ ही चर्चाओं का दौर क्या कहता है, ये सब हम आपके लिए हमारे खास कार्यक्रम आपणों सरपंच के माध्यम से लाये है। 

आज हम अपने खास कार्यक्रम आपणों सरपंच में नीमच जनपद क्षेत्र की बड़ी पंचायत सावन की बात करेंगे। इस पंचायत में करीब 4 हजार 200 वोटर्स है। जिसमे से ये माना जाता है कि, 3 हजार 500 वोट गिरते है, जातिगत समीकरण में माली समाज के मतदाता यहां ज्यादा है, जबकि ब्राह्मण, गुर्जर और बंजारा समाज के भी यहां अच्छे-खासे वोट है। इस बार चुनावी मैदान में यहां दशरथ गुर्जर, जीवन माली और दिनेश पाटीदार के नाम है।  जिनमे मुख्य मुकाबला दशरथ गुर्जर और जीवन माली के बीच ही माना जा रहा है। 

हालांकि दिनेश पाटीदार भी अपना अच्छा खासा रसूख तो रखते है, लेकिन वे इस समय दोनों से काफी पिछड़े से दिखाई दे रहे है, और इसके पीछे भी कई कारण है। जिनमे से एक पिछले जनपद चुनावों को लेकर उन पर लगे आरोप है, जो कि गांव में चर्चा का विषय है। पाटीदार का अभी प्रचार-प्रसार भी सुस्त का नजर आ रहा है। जिससे ये भी माना जा रहा है कि, उनके जहन में भी कही न कही जनपद चुनाव की वो कालिख है...! जिसके चलते अभी वे लोगों के बीच तक नहीं जा पा रहे हो। 

चुनाव होने तक हमारी टीम इसी तरह सावन पर लगातार अपनी रिपोर्टिंग करती रहेगी, और अपने पाठकों तक  यहां की सारी अपडेट इसी तरह समय-समय पर हमारी टीम पहुंचती रहेगी।