NEWS : राष्ट्रीय डेंगू दिवस, सिंगोली में स्वास्थ्य विभाग ने ली शपथ, क्या है मुख्य उद्देश्य, पढ़े आजाद नीलगर की खबर

राष्ट्रीय डेंगू दिवस

NEWS : राष्ट्रीय डेंगू दिवस, सिंगोली में स्वास्थ्य विभाग ने ली शपथ, क्या है मुख्य उद्देश्य, पढ़े आजाद नीलगर की खबर

सिंगोली। राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्यकर्मियों ने डेंगू की रोकथाम के लिए शपथ ग्रहण की। बताया जाता हैं कि, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस के रूप में मनाया जाता है। डेंगू दिवस का मुख्य उद्देश्य डेंगू के प्रति लोगों को जागरूक करना है। 

डेंगू के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, यह बीमारी मादा मच्छरों एंडीज एजिप्ट के काटने से होती है। गर्मी और बारिश के दिनों में सबसे अधिक लोग डेंगू के शिकार होते हैं, जिसमें कई बार तो लोगों की जान भी चली जाती है।

राष्ट्रीय डेंगू दिवस के मौके पर  शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर डेंगू नियंत्रण के लिए स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर प्रभारी मेडिकल ऑफिसर डॉ. इतेश व्यास, डॉ. सलोनी व्यास, नर्सिंग ऑफिसर नसरीन, रक्षा, सितारा बी, स्माइल नखवी, कैलाश जठिया, सोहेल मंसूरी और शंभुलाल शर्मा आदि उपस्थित रहें।