BIG NEWS : सिंगोली तहसीलदार की बड़ी कार्यवाही,अवैध खाद के ट्रक को पकड़ा,ड्राईवर मौके से फरार,पढ़े ये खबर
सिंगोली तहसीलदार की बड़ी कार्यवाही,अवैध खाद के ट्रक को पकड़ा

रिपोर्ट - सतीश सेन,,,,,,
सिंगोली / तहसील की ताल पंचायत के समीप के गांव पाटन में आज सुबह सवेरे तहसीलदार ने पहुंचते हुए एक खाद के ट्रक को पकड़ा जिसमे यूरिया खाद रखा हुआ था,जानकारी में आया की ये खाद अवैध तरीके से गांव में लेकर बेचा जा रहा था जिस पर ये कार्यवाही की गई,
तहसीलदार शत्रुधन चतुर्वेदी ने बताया की उन्हें खाद की अवैध खरीद फरोख्त की खबर मिली थी जिस पर मौके पर आ कर देखा तो एक ट्रक में खाद के काटते मौजूद थे जिसे अवैधानिक तरीके से बेचा जा रहा था,लेकिन जब वे वह पहुंचे तो उन्हें देख ट्रक ड्राईवर मौके से फरार हो गया,
वही तहसीलदार चतुर्वेदी ने ये भी बताया की यहाँ खाद के काटते को 400 से 450 तक में बेचा जा रहा था जिसे लेकर अब हम अपनी जाँच करते हुए आगामी कार्यवाही करेंगे,